राज्यपाल ने नवरात्रि की बधाई के साथ की खास अपील – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

राज्यपाल ने नवरात्रि की बधाई के साथ की खास अपील

देहरादून
राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने प्रदेशवासियों को चैत्र प्रतिपदा,नव समवत्सर और नवरात्रि की बधाई देते हुए वर्तमान चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में माँ दुर्गा से राष्ट्र एवं विश्व के कल्याण की प्रार्थना की है। राज्यपाल ने प्रदेशवासियों से कोरोना वायरस के आसन्न संकट से बचने के लिए प्रधानमंत्री  नरेेंद्र मोदी के आहवान पर      लॉकडाउन का अनुशासन पूर्वक पालन करने की अपील की है।
अपने घरों में रहकर, सामाजिक दूरी बनाकर, साफ सफाई का ध्यान रखते हुए ही हम इस वैश्विक महामारी से बच सकते हैं।
राज्यपाल ने नवरात्रि पर प्रदेश की महिलाओं का आह्वान किया है कि उन्होंने इस प्रदेश को सदा सही मार्ग दिखाया है। चाहे चिपको आंदोलन हो, या राज्य निर्माण आंदोलन या नशे का विरोध करना हो महिलाओं ने उत्तराखंड को नेतृत्व दिया है।
राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने कहा है “ मैं उत्तराखंड की अपनी बहनों से अपील करती हूँ कि वे कोरोना वायरस जैसी महामारी से अपने शक्ति एवं सरस्वती स्वरूप में लड़ें। लॉकडाउन का पालन कराने में, घर के सदस्यों को स्वच्छता, हाथ धुलने और सामाजिक दूरी बनाने का महत्व बताने में, माताओं और बहनों का अभिन्न योगदान है । “
राज्यपाल ने प्रदेश वासियों को आश्वस्त किया कि केंद्र और राज्य सरकार उनकी सुरक्षा और भलाई के सभी कदम उठा रही है लेकिन लोगों को कोरोना वायरस के खतरे को समझना होगा। एक व्यक्ति की असावधानी पूरे परिवार और समुदाय को संकट में डाल सकती है। इस संक्रमण से ग्रस्त व्यक्ति लक्षणों के दिखने से पहले भी लोगों को संक्रमित कर सकता है। जिस भारतीय रेल के पहिए कभी नहीं रुके वो भी आज रुक गए है, हवाई सेवाएँ रोकनी पड़ी हैं इसी से स्थिति की गम्भीरता का
अहसास होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.