देहरादून
मंथन सभागार में क्षेत्रीय सांसद एवं केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डाॅ रमेश चन्द्र पोखरियाल निशंक की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘‘दिशा’’ की बैठक आयोजित की गयी। इस अवसर पर स्मार्ट सिटी, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, दीनदयाल ग्रामीण कौशल विकास योजना, सर्व शिक्षा अभियान, मध्यान्ह भोजन योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पी.एम.जी.एस.वाई, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण, दीनदयाल अन्त्योदय योजना समेत कई अन्य केन्द्रीय पोषित एवं वाह्य सहायतीत योजनाओं की समीक्षा की गयी। बैठक में स्मार्ट सिटी की समीक्षा के दौरान अभी-तक प्राप्त की गयी ।
प्रगति के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि अभी तक 125 करोड़ की धनराशि व्यय की जा चुकी है और 90 प्रतिशत् कार्यों के क्रियान्वयन पर तेजी से कार्य चलाया जा रहा है। बताया गया कि योजना के अन्तर्गत 11 करोड़ रूपए के तीन कार्य, चार सड़के तथा 3 स्मार्ट स्कूल चलाये जायेंगे। इसके अलावा 30 इलैक्ट्रीक बसें स्मार्ट सिटी की सड़कों पर समयबद्धरूप से चलाई जायेंगी। महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना मनरेगा के तहत् प्राथमिकताएं तय करने के निर्देश भी बैठक में दिये गये। इसके अलावा एनआरएलएम के तहत् विभिन्न सामग्रीयों को ब्राडंेड आवरण देते हुए आगे बढाने की बात कही गयी। बैठक में भारत सरकार की नेशलन हेल्थ मिशन एनएचएम की समीक्षा के दौरान तेजी से कार्य किये जाने पर बल दिया गया। बैठक में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत् कौशल विकास की सम्भावनाओं को तेजी से चलाये जाने के निर्देश भी दिये गये। बैठक में बताया गया कि 38 हजार किसान के्रडिट कार्ड धारकों को प्रधानमंत्री फसलबीमा योजना से लाभान्वित किया जायेगा। साथ ही प्रधानमंत्री सम्मान निधि का लाभ भी काश्तकारों को उपलब्ध कराया जायेगा। बैठक में सामाजिक सहायता के तहत् इन्दिरा गांधी वृद्धाअवस्था पेंशन, राष्ट्रीय विकलांग पेंशन एवं पारिवारिक लाभ योजना के लाभार्थियों को निर्धारित समय में लाभान्वित किये जाने के निर्देश भी दिये गये। बैठक में अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्रामों को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना से जोड़ने के भी निर्देश दिये गये। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना के तहत् ग्रामीण इलाकों में शुद्ध पेयजल की सुलभता कराये जाने पर भी बल दिया गया। इसके अलावा सर्वशिक्षा अभियान के तहत् साक्षरता दर बढाये जाने, स्मार्ट क्लासेस चलाये जाने, मध्यान्ह भोजन योजना चलाने तथा प्रत्येक स्कूल में खेल का मैदान बनाये जाने के भी निर्देश दिये गये। बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क येाजना के तहत् लक्षित 120 किमी सड़क का निर्माण निर्धारित समय मे पूरा करने के निर्देश भी दिये गये। बैठक में डिजिटल भू-लेख , पब्लिक इन्टरनेट आदि सुविधाओं के बारे में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। समीक्षा बैठक के दौरान मा0 मंत्री जी ने उज्ज्वला योजना के तहत् गरीब परिवारों को दिये जा रहे गैस कनैक्शनों का वितरण जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराये जाने को कहा। उन्होंने दीन दयाल ज्योति योजना तथा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लिए कमेटी बनाकर मिशन मोड में योजना को चलाये जाने पर भी बल दिया। समीक्षा बैठक में दीन दयाल अन्त्योदय योजना, स्वच्छ भारत मिशन, सुलभ शौचालयों की स्थिति के सम्बन्ध में भी व्यापक दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक में विभिन्न विभागीय अधिकारियों को केन्द्र पोषित योजनाओं को आम जनमानस के लिए लाभकारी बनाने हेतु जनप्रतिनिधिेयों का सहयोग लिये जाने तथा बैठक का एजेंडा जनप्रतिनिधियों को समय से भेजने के निर्देश दिये ताकि अगली बैठक में योजनाओं का रिव्यू किया जा सके। बैठक में मंत्री जी ने मुख्य विकास अधिकारी को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति के कार्यों को अमलीजामा पहनाने के लिए विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करने के निर्देश दिये गये। बैठक का संचालन मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव नें मंत्री जी द्वारा दिये गये निर्देशों का परिपालन सुनिश्चित करने के लिए विभागीय अधिकारियों को कहा। उन्होंने कहा कि दिशा की बैठक आगामी माह मई में निर्धारित समय पर सम्पादित की जायेगी और केन्द्रपोषित और वाह्य सहायतीत योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ जनता को दिलाया जायेगा। समिति की बैठक में नगर निगम के महापौर सुनील उनियाल गामा, वरिष्ठ विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरबंस कपूर, विधायक रायपुर उमेश शर्मा काऊ, विधायक सहसपुर सहदेव सिंह पुण्डीर, विधायक एवं पूर्व मेयर विनोद चमोली, राजपुर विधायक खजानदास, नगर निगम ऋषिकेश की मेयर अनिता ममगांई, डोईवाला के प्रमुख भगवान पोखरिया, नगर आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, जिला विकास अधिकारी प्रदीप पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ मीनाक्षी जोशी समेत विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।