देहरादून।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार कामयाब होती नज़र आ रही है। जो कि लोग कोरोना के घटते संक्रमण के रूप में देख रहे है।
प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को कोरोना के संक्रमण में रिकॉर्ड गिरावट के साथ आंकड़ा 2071 जा पहुंचा। जबकि मृतकों का आंकड़ा चिंताजनक सा ही है। 95 मरीजों ने विभिन्न अस्पतालों में दम दिया है।
वहीं ब्लैक फंगस के मामले लगातार बढ़त बनाए हूए हैं। राज्य में ब्लैक फंगस से 100 से ज्यादा मरीज सामने आ गए हैं। राज्य की सबसे बड़ी स्वास्थ्य संस्था अकेले एम्स ऋषिकेश में 70 मरीज भर्ती हैं।
उत्तराखंड में सोमवार 2071 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है। हालांकि मौतों का आंकड़ा कम नही हो पा रहा है। बीते 24 घण्टे में 95 मरीजों की अलग अलग अस्पताल में मौत के की खबर है। बस राहत भरी खबर यही है कि सोमवार को कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे 7051 लोग डिस्चार्ज होकर घर गए हैं।
राज्य में एक्टिव केस भी घटकर 49 हजार रह गए हैै।राज्य में अब तक 5927 लोगों की मौत चुकी है। वहीं अगर जिलावार बात की जाए तो आज देहरादून 423, हरिद्वार 264, नैनीताल 223, पौड़ी 164, टिहरी 48, उधम सिंह नगर में 355, चमोली 175, अल्मोडा 82, चंपावत 42, बागेश्वर में 32,पिथौरागढ़ 64, उत्तरकाशी 85 नए केस मिले है।