प्रोपटी डीलर के ऑफिस में रखे 22 लाख रुपये पर जीएसटी विभाग ने मारा छापा – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

प्रोपटी डीलर के ऑफिस में रखे 22 लाख रुपये पर जीएसटी विभाग ने मारा छापा

देहरादून

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में जीएसटी कमिश्नर ने एक सूचना के आधार पर सहस्त्रधारा रोड पर इंग्लिश मीडियम टच वुड स्कूल के निकट एक प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर से करीब 22 लाख रुपए बरामद किए।

यह पैसा एक बैग में रखा गया था और इस पैसे का प्रोपर्टी दफ्तर चलाने वाले लोग कोई जवाब ही नहीं दे सके।मामले की जानकारी आयकर विभाग को भी दी जा रही है।

जीएसटी कमिश्नर सुनील शाह ने बताया कि 22 लाख रुपया किस काम के लिये रखा गया है इसका उचित जवाब अभी तक नहीं मिल पाया है।

सूचना के अनुसार अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह क्या किसी राजनीतिक दल या किसी चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी से जुड़ी संबंधित रकम तो नहीं। बहरहाल इस रकम को कब्जे में लेने के बाद अब मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.