तेलंगाना में प्रेमिका के पति की पाठल से हत्या कर भागा फौजी गुडला रेड्डी दून में हुआ अरेस्ट – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

तेलंगाना में प्रेमिका के पति की पाठल से हत्या कर भागा फौजी गुडला रेड्डी दून में हुआ अरेस्ट

देहरादून

तेलंगाना पुलिस के थाना मलकाज गिरी की टीम ने दूंन के थाना क्लेमेंट टाउन पर आकर सूचना दी कि उनके थान में वांछित अभियुक्त गुडला श्रीनिवास रेड्डी पुत्र मोहनराव निवासी विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश उम्र 30 वर्ष वांछित अभियुक्त है जो वर्तमान में भारतीय थल सेना में कार्यरत है।

जिसकी पोस्टिंग क्लेमेंट टाउन आर्मी एरिया में है सूचना पर तेलंगाना पुलिस की सहायता हेतु थाना क्लेमेंट टाउन से थानाध्यक्ष क्लेमेंट टाउन मैं फोर्स के कलेमेंट टाउन आर्मी एरिया स्थित 14 इन्फेंट्री डिविजन सिगनल रेजीमेंट में पहुंचे और सेना के अधिकारियों को मुकदमे की जानकारी देकर एवं जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत करने के उपरांत मुकदमा वांछित अभियुक्त गुडला श्रीनिवास रेड्डी को तेलंगाना पुलिस के सुपुर्द किया गया।

पुलिस ने जानकारी करने पर बताया कि अभियुक्त गुडला श्रीनिवास पिछले 8-9 महीने से अपनी यूनिट से फरार चल रहा था जो कि मूल रूप से आंध्र प्रदेश विशाखापत्तनम मांडा लपीलेम का रहने वाला है और एक महिला भाग्यश्री (काल्पनिक नाम) से प्यार करता था।

भाग्यश्री की शादी कुछ समय पूर्व विजय कुमार पुत्र शंकर राव निवासी पीवीएन कॉलोनी मलकाजगीरी हैदराबाद तेलंगाना से हो गई थी, जिस कारण अभियुक्त भाग्यश्री के पति विजय कुमार से रंजिश रखने लगा और बीती 8 मई को उसके घर पर जाकर पाठल से वार कर भाग्यश्री के पति विजय कुमार की हत्या कर मौके से फरार हो गया।

24 मई को अभियुक्त गुडला श्रीनिवास रेड्डी छुपते छुपाते हुए अपनी आर्मी यूनिट क्लेमेंट टाउन आ गया था। जिसे आवश्यक कार्रवाई के बाद तेलंगाना पुलिस को सौंप दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.