देहरादून
उत्तराखंड में ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस) के रोगियों का इलाज राज्य में संचालित 12 डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल (DCH) में होगा।
राज्य मुख्य सचिव ओम प्रकाश द्वारा मंगलवार को प्रदेश के इन 12 अस्पतालों को उपचार की तत्काल व्यवस्था करने के आदेश भी जारी कर दिए हैं।
कोविड-19 के बाद ही ब्लैक फंगस को लेकर राज्य सरकार पर काफी भारी दबाव है।
इसी के चलते प्रदेश सरकार को उपचार के लिए जो अस्पताल क पूरी तरह से कोरोना के इलाज के लिए समर्पित थे उन 12 अस्पतालों में ब्लैक फंगस के रोगियों का इलाज करने की कहा गया है।
लिस्ट इस प्रकार है….
1. महंत इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून.
2. ओएनजीसी अस्पताल देहरादून.
3. सीएमआई हॉस्पिटल देहरादून.
4. दून मेडिकल कॉलेज.
5. ऋषिकेश एम्स.
6. हिमालयन जौलीग्रांट अस्पताल.देहरा दूंन
7. विनय विशाल अस्पताल हरिद्वार
8. मिलिट्री हॉस्पिटल देहरादून.
9. सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी.
10. वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल हॉस्पिटल श्रीनगर.
11. मैक्स हॉस्पिटल देहरादून.
12. मैक्सवेल हॉस्पिटल देहरादून.