हरदा ने सांसद अनिल बलूनी को किया ट्वीट.. भाजपा के गर्भ से ही सीखे दलबदल जैसी खुराफात,मगर तुमने UKD का विधानसभा में वंश ही मिटा डाला

देहरादून

उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने भाजपा नेताओं द्वारा प्रदेश में कांग्रेस में दलबदल व तोड़ फोड़ किए जाने पर भाजपा और विशेष कर राज्य सभा सांसद अनिल बलुनी क़ो कठघरे मे खड़ा करते हुए इसे एक ग़लत परिपाटी डालने का प्रतिवाद कर इसे लोकतंत्र का अपमान बताया है।

उन्होंने कहा कि कोई भी चढ़ती हुई उम्र का व्यक्ति एक इच्छा रखता है कि उसके राज्य में कुछ ऐसे नौजवान उभरें जो राज्य को एक स्वच्छ और स्वस्थ लोकतांत्रिक स्वरूप दे सकें। ऐसे ही दिल्ली स्थित एक नौजवान जब कुछ अच्छी बातें कहते थे तो मैं दलीय सीमा लांग करके भी उनकी प्रशंसा में जुट जाता था। मगर हाल में मैंने कुछ दल-बदल के चित्र और दल-बदल को लेकर ट्वीट देखे, जिनमें उस नौजवान का चेहरा देखकर मुझे बहुत धक्का लगा। लगता है यह नौजवान भाजपा रूपी माँ के गर्भ से ही दल-बदल जैसी खुरापातें सीख करके आया है। खैर कोई बात नहीं, मगर इतना तो याद रखिए गुस्सा कांग्रेस पर निकालते, यूकेडी पर गुस्सा काहे के लिए निकाल रहे हो! हम तुम्हारी प्रमुख प्रतिद्वंदी पार्टी हैं, मगर यू.के.डी. उत्तराखंड में दलीय बहुलता का प्रतीक है, राज्य आंदोलन की पार्टी है, तुमने उनका विधानसभा में वंश ही मिटा दिया। अपनी पार्टी में मचे घमासान के बाद भी अभी तक यह नहीं समझ पाए हो, तुम्हारा तृणमूल कार्यकर्ता क्या चाहता है? जमीन का भाजपाई क्या चाहता है? लोकतंत्र एक-दूसरे की भावनाओं का आदर और सम्मान का नाम है। खैर मैं जानता हूंँ कि उन्होंने कहा कि मैंने इस पर ट्वीट भी किया है इस से कुछ लोग बहुत तिल मिलाएंगे, मगर रोकना चाहते, चाहते-चाहते, चाहते भी मैंने यह सोचा कि हरीश रावत कुछ भी क्यों न भुगतना पड़े, समय के साथ न्याय करो और इस समय का यह कालखंड तुमसे अपेक्षा कर रहा है कि निर्भीकता के साथ गलत को गलत कहो और इसलिये मैं इस ट्वीट को राज्य की जनता की सेवा में समर्पित कर रहा हूंँ। उपरोक्त जानकारी उनके मुख्य प्रवक्ता व सलाहकार सुरेंद्र कुमार ने जारी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.