देहरादून
सिख समाज को सरकार में प्रतिनिधित्व व उचित सम्मान देने के लिये आज उत्तराखण्ड के कोने कोने से पहुँचे सिख समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद व आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सह प्रभारी आर पी सिंह ने कहा की सिख समाज के लिये भाजपा ने उल्लेखनीय कार्य किये हैं चाहे वह करतार पुर कोरिडोर का मामला हो जिसे मोदी सरकार ने 120 करोड़ रुपये की लागत से संपन्न किया अथवा अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के रूप में एक सिख व्यक्ति को बनाकर मिसाल पेश की। पहली बार स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने सिखों को ये सम्मान दिया था और अब वर्तमान में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिख समुदाय को सम्मान दे रहे हैं। वहीं पूर्व में 1984 के दौरान हुए सिखों के कत्लेआम के दोषियों को सजा दिलाये जाने का काम भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ही कत्लेआम में प्रभावित सिखों को पाँच पाँच लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गयी। इसके पश्चात केंद्रीय मंत्री व उत्तराखण्ड के चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी ने कहा की सिखों के मान सम्मान के लिये हमारी सरकार कटिबद्ध है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री विशेष रूप से सिख समाज के लिये प्रयासरत हैं उसके लिये हम भगवान से उनके दीर्घायु होने की कामना करते हैं।