देहरादून
बुधवार के मुकाबले वीरवार
कोरोना संक्रमण में शांत दिखा।जबकि हरिद्वार ने 1000 पार करते हुए 1013 पॉजिटिव केस
कर लिए।वीरवार को हरिद्वार में 32 पॉज़िटिव केस मिले। नैनीताल में आज कोरोना के 31 केस मिले। अजीब सी बात रही की उधम सिंह नगर मे एक भी केस नहीं आया।
पहाड़ी जिलों में बागेश्वर, चमोली, चंपावत,पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग में एक भी पॉज़िटिव केस दर्ज नहीं हुआ। टिहरी में चार और अल्मोड़ा में मात्र तीन केस ही सामने पहुंचे । बताते चलें कि अभी टेस्ट रिपोर्ट की सुस्त चाल के चलते 9003 नमूने लैब में अपनी बारी के इंतज़ार में हैं और नतीजे आएं तो समझिए कि केस बढ़ेंगे ही । यही अगर हम डबलिंग केस की बात करें तो कम न हो के 17.31 पहुंच ही गया है।