जन्मभूमि लौटने पर हैट्रिक गर्ल हॉकी प्लेयर वंदना कटारिया का हुआ भव्य स्वागत,ग्राफिक एरा ने बनाया ब्रांड एम्बेसडर

देहरादून

पूरी दुनिया मे अपनी हॉकी स्टिक का डंका बजवा चुकि वंदना कटारिया अपनी जन्मभूमि उत्तराखण्ड पहुंचकर पहले रोशनाबाद में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई फिर ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी पहुंची।

विश्वविद्यालय परिसर में ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला और वरिष्ठ पदाधिकारी श्रीमती राखी घनशाला ने ओलंपियन वंदना का स्वागत किया।

समारोह में ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला ने कहा कि वंदना कटारिया ने ओलंपिक में अपने शानदार प्रदर्शन से पूरी दुनिया में उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया है। वंदना कटारिया ओलंपिक में गोल की हैट्रिक लगाने वाली पहली भारतीय महिला हैं। वंदना कटारिया की हैट्रिक न होती, तो टीम सेमीफाइनल में न पहुंच पाती। ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी का चौथे नंबर पर पहुंचना भी इतिहास रचने वाली उपलब्धि है। अगले ओलंपिक में तीन साल बाद भारत गोल्ड जरूर जीतेगा। उन्होंने ओलंपियन वंदना कटारिया को ग्राफिक एरा का ब्रांड अम्बेसडर बनाने की घोषणा की।

इससे पहले ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप की वरिष्ठ पदाधिकारी श्रीमती राखी घनशाला ने रोशनाबाद में वंदना कटारिया के घर पहुंच कर उनकी मां श्रीमती स्वर्ण देवी और भाई चंद्रशेखर कटारिया का इस गौरवशाली उपलब्धि पर अभिनंदन किया था। इस अवसर पर श्रीमती राखी घनशाला ने कहा कि वंदना कटारिया ने पूरे देश की महिलाओं और लड़कियों को आगे बढ़ने की राह दिखाई है। विपरीत परिस्थितियों में कठोर परिश्रम और लगन से किसी भी मंजिल तक पहुंचा जा सकता है।

वंदना की घर वापसी पर जहां प्रदेश में खुशियों का माहौल है वहीं उनके जिले के साथ एयरपोर्ट और ग्राफिक एरा में भी उनका भव्य स्वाग़त हुआ ।

वंदना आज देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुचने के बाद अपने गांव हरिद्वार के रोशनाबाद गई। वंदना के स्वागत के लिए प्रशासन की ओर से रोशनाबाद खेल स्टेडियम में ही स्वागत कार्यक्रम रखा गया था। इसमें प्रदेश और क्षेत्र के कई विधायक व अधिकारी मौजूद रहे।

इससे पहले हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लोगों ने जमकर स्वागत किया। यहां पर काफी संख्या में लोग उनका स्वागत करने के लिए मौजूद थे। इस दौरान विधायक देशराज कर्णवाल, ऋषिकेश अनीता मंमगाई, संयुक्त निदेशक खेल बीपी भट्ट और जिला क्रीड़ा अधिकारी हरिद्वार सुनील डोभाल समेत काफी संख्या में लोग स्वागत करने के लिए मौजूद थे। बैंड-बाजे से साथ वंदना का स्वागत किया गया। यहीं से वंदना का काफिला हरिद्वार के लिए रवाना हुआ और रोशनाबाद पहुंचा था।

घर पहुंचने के बाद देहरादूंन के शिक्षण संस्थान ग्राफिक एरा में पहुंची वंदना का भरपूर स्वागत किया गया। वंदना को संस्थान ने अपना ब्रांड एम्बेसडर घोषित किया है। जिसके लिए वंदना संस्थान का धन्यवाद देना नही भूलती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.