देहरादून
उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत के वाहन का हुआ एक्सीडेंट,पौड़ी से देहरादून आ रहे थे।
धन सिंह रावत के साथ ucf चेयरमैन मातवर सिंह रावत जिला सहकारी बैंक पौडी के अध्यक्ष नरेंद्र रावत और उनका स्टाफ सवार था।
पौड़ी के थलीसैंण से लौटते हुए सड़क पर पाला होने के चलते मंत्री का वाहन पलट गया। बताया गया कि दुर्घटना के बावजूद मंत्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं। एक्सीडेंट की खबर मिलने के बाद मंत्री धनसिंह रावत से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल आउट ऑफ रीच बताता रहा। हालांकि मौके पर नेटवर्क का न होना भी इसकी वजह हो सकता है।