तृतीय भारतीय हिमालयी युवा सम्मेलन के वर्चुअल उद्घाटन में हिमालयन पर्वतीय राज्यों ने भाग लिया – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

तृतीय भारतीय हिमालयी युवा सम्मेलन के वर्चुअल उद्घाटन में हिमालयन पर्वतीय राज्यों ने भाग लिया

देहरादून

दिनांक 8-9 दिसम्बर, 2020 तक होने वाले तृतीय भारतीय हिमालयी युवा सम्मेलन का वर्चुअल उद्घाटन किया गया जिसमें 10 हिमालयन पर्वतीय राज्यों, केन्द्र शाषित जम्मू एण्ड कश्मीर, लद्दाख, दार्जिलिंग, कलिंगपौंग, करबी अैंगलाॅग एवं दिमाहासों आदि जिलों के युवा प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। युवा सम्मेलन के दौरान कौशल एवं उद्यमिता विकास, सतत् संसाधन प्रबन्धन, पलायन, राजनीति एवं नीति, सतत् विकास लक्ष्य एवं सतत् पर्यटन विषयों पर मंथन किया गया।

सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में सतत् विकास मंच, उत्तरांचल (एस.डी.एफ.यू.) के अध्यक्ष डा. राजेन्द्र डोभाल द्वारा बताया गया कि इंटीग्रेटेड माउन्टेन इनिशिएटिव द्वारा तृतीय भारतीय हिमालयी युवा सम्मेलन एवं दिनांक 11 से 14 दिसम्बर तक नवम् सतत् पर्वतीय विकास शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया है, एवं एस.डी.एफ.यू.को इन सम्मेलनों की मेजबानी करने का मौका मिला है। युवा सम्मेलन युवा उद्यमियों के लिए लाभदायक होगा एवं इस सम्मेलन से जुड़कर युवा कोविड-19 महामारी से ग्रस्त पर्वतीय अर्थव्यवस्था में हो रहे परिवर्तन की जानकारी ले सकेगें।

नवम् सतत् पर्वतीय विकास शिखर सम्मेलन के दौरान उद्घाटन सत्र में उत्तराखण्ड एवं मेघालय के मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस दौरान 13 दिसम्बर, को पर्वतीय विधायकों के सम्मेलन का भी आयोजन किया जायेगा।

सम्मेलन के दौरान डा. पीडी राय, अध्यक्ष, आईएमआई द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा बताई गई।

सम्मेलन के दौरान सुशील रमोला, पूर्व अध्यक्ष, आईएमआई,डा युका मकीनो, सैमुअल योनजाॅन, तासी एवं नुग्सी मलिक, रोशन राय, अम्बा जमीर, तेजा मेरू, एगम बसर, कृष्णा रौतेला, विनीता शाह एवं अनूप नौटियाल द्वारा अपने-अपने विचार रखे गये।

युवा सम्मेलन का समापन सत्र 9 दिसम्बर को आयोजित किया जायेगा जिसमें अमिताभ कांत, सीईओ, नीति आयोग एवं संजीव सन्याल, प्रमुख आर्थिक सलाहकार, वित्त मंत्रालय द्वारा प्रतिभाग किया जाना प्रस्तावित है।

इस दौरान विभिन्न हिमालयी राज्यों के लगभग 200 प्रतिनिधियों द्वारा सम्मेलन में प्रतिभाग किया गया तथा फेसबुक एवं विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म से लाईव प्रसारण के युवा प्रतिभागी बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published.