अनुपमा हत्याकांड में आरोपी पति राजेश गुलाटी को हाई कोर्ट से मिली 45 दिन को शॉर्ट टर्म बेल

देहरादून/नैनीताल

 

उत्तराखंड हाईकोर्ट में देहरादून के चर्चित अनुपमा गुलाटी हत्याकांड के दोषी राजेश गुलाटी की शॉर्ट टर्म बेल याचिका पर सुनवाई हुई।

सुनवाई के बाद वरिष्ठ न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा व न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खण्डपीठ ने आरोपी को इलाज के लिए 45 दिन की शॉर्ट टर्म बेल दी है।मामले में अब अगली सुनवाई 15 सितंबर को होनी है।

 

राजेश गुलाटी की तरफ से दाखिल याचिका में कहा गया था कि उसका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है। ऐसे में डॉक्टरों ने सर्जरी की सलाह ही है। इस आधार पर उसने हाईकोर्ट से शॉर्ट टर्म बेल की मांग की थी।

 

आरोपी ने याचिका में कहा कि वह सॉफ्टेवयर इंजीनियर भी रह चुका है। जेल में अच्छे आचरण के लिए उसे जेल प्रशासन की तरफ से सर्टिफिकेट भी दिया गया है। ऐसे में वह जमानत नियमों का उल्लंघन नहीं करेगा।

 

वर्ष 2010 में उत्तराखंड में चर्चित अनुपमा गुलाटी हत्याकांड जिससे एकबारगी उत्तराखंड ही नहीं पूरा देश हिल गया था जिसमें हत्यारे राजेश गुलाटी ने अपनी पत्नी अनुपमा से झगड़े के बाद धारदार हथियारों से 72 टुकड़े कर दिए थे और उनको डीफ्रीज़र के अंदर कई दिनों तक छिपाने के बाद उन टुकड़ो को जंगल मे अलग अलग स्थानों में फेंक दिया था।

 

राजेश ने अनुपमा के साथ 1999 में लव मैरिज की थी। देहरादून की शांत वादियों में लव मैरिज का ऐसा अंजाम हुआ था कि हर सुनने और देखने वाले की रुह कांप गई ही 12 वर्षों पहले हुए इस अपराध ने पूरे देश को हैरान कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.