उत्तराखण्ड का बेटा हूॅ और किसी भी कीमत पर मानहानि के मुकद्दमों से डरने वाला नही , समितियां गठित करके भ्रमित ना करें…. गणेश गोदियाल – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखण्ड का बेटा हूॅ और किसी भी कीमत पर मानहानि के मुकद्दमों से डरने वाला नही , समितियां गठित करके भ्रमित ना करें…. गणेश गोदियाल

देहरादून

उत्तराखण्ड प्रदेष कांग्रेस के अध्यक्ष गणेष गोदियाल ने प्रदेष कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया बन्धुओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुश्कर सिह धामी हर मुद्दे पर समिति गठित करके प्रदेष की जनता को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि सरकार की मंशा साफ है तो भू-कानून हो या देवस्थानम बोर्ड दोनों विशयों पर ठोस निर्णय ले सरकार। गोदियाल ने कहा कि सरकार के क्रियाकलापों से तो यही प्रतीत होता है कि सरकार लिपापोती कर रही है और चुनाव की अधिसूचना जारी होने तक इन मामलों को लटकाये रखना चाहती है। गोदियाल ने मुख्यमंत्री धामी के निर्णयों को हतप्रभ करने वाला बताया और कहा कि मुख्यमंत्री निर्णय लेने में असक्षम हैं।

गोदियाल ने कहा कि सरकारें जनता से बनती हैं और जनता के लिए बनती हैं ऐसे में कोई भी निर्णय जो जनता के हित में ना हो उसे वापस लेने में देर नही करनी चाहिए। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के दबाव में आकर मुख्यमंत्री धामी समितियों का गठन कर रहे हैं जो कि समस्या का समाधान नही है।

प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य सरकार से अपेक्षा की है कि वह तत्काल भू-कानून व देवस्थानम बोर्ड को निरस्त करने का प्रस्ताव विधानसभा में लायंे। गोदियाल ने कहा कि अब चला चली की बेला में सरकार समिति-समिति खेलना बन्द करे और जनता को कोई ठोस निर्णय लेकर दिखायें। गोदियाल ने चुनौती देते हुए कहा कि अपने पूर्व मुख्यमंत्रियों के द्वारा लिए गये जनविरोधी फैसलों या निर्णयों को पलटने का साहस धामीें में नही दिख रहा है। गोदियाल ने मंत्री रेखा आर्या के पति गिरधारी लाल साहू द्वारा पाॅच करोड़ का मानहानि का मुकदमा किये जाने पर कहा कि अभी तक ऐसा कोई नोटिस उन्हें प्राप्त नही हुआ है। इस बात का संज्ञान मात्र समाचार पत्रों या सोषल मीडिया से ही प्राप्त हुआ है। गोदियाल ने कहा कि मैं उत्तराखण्ड का बेटा हूॅ और किसी भी कीमत पर इस तरह के मानहानि के मुकद्दमों से डरने वाला नही हॅू। गोदियाल ने कहा कि उन्होेने मीडिया में जो भी बयान दिया वो मर्यादित है और कहीं पर भी पद की गरिमा का अतिक्रमण नही किया गया है। गोदियाल ने कहा कि उन्हेें न्यायालय पर पूर्ण विष्वास है, न्यायालय सबके लिए एकसमान है चाहे गिरधारी लाल साहू हो या गणेश गोदियाल। गोदियाल ने कहा कि जब भी नोटिस मिलेगा तो समयानुसार माकूल जवाब दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.