देश के प्रति समर्पित जवानों को राखी बांधकर मुझे गर्व की अनुभूति हो रही है…रेखा आर्य

देहरादून

 

बीएसएफ ट्रेनिंग डोईवाला सेंटर में देश के प्रहरियों को कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने रक्षा सूत्र बांधा।

 

रेखा आर्य ने कहा कि अपने परिवार और बच्चों से दूर रहकर देश की रक्षा करने वाले जवानों को राखी बांधते हुए उन्हें गर्व की अनुभूति हो रही है।

 

उत्तराखण्ड की केबिनेट मिनिस्टर महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने डोईवाला स्थित बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर में पहुंच बीएसएफ के जवानों को रक्षा सूत्र बांधा। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि अपने घर-परिवार से दूर सेना के जवान देश की सीमाओं पर रहकर देश और हमारी सुरक्षा कर रहे हैं। ऐसे वीर जवानों के हाथों में रक्षा सूत्र बांधकर आज मुझे गर्व की अनुभूति हो रही है।

 

कबीना मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि सेना के जवान त्योहारों पर अपने घर परिवार से दूर रहते हैं, कई महीनों तक अपने परिवारों से भी नहीं मिल पाते,ये उनका त्याग है लेकिन जवानों की वजह से ही हमें सुरक्षा मिल रही है। उन्होंने जवानों के हाथ में रक्षा सूत्र बांधकर उनकी सुरक्षा और दीर्घायु की कामना करते हुए कहा कि आज देश को ऐसे ही नोजवानो को आगे आकर सैनिक, अर्द्धसैनिक बलों को जॉइन कर देश की अंदरूनी ताकत को मजबूत करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.