उत्तराखण्ड आंदोलनकारी मंच के गौरव सम्मान से मातृशक्ति को सम्मानित कर में खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हु….नरेंद्र नेगी

देहरादून

उत्तराखण्ड के गढ़ रत्न प्रसिद्ध गीतकार, संगीतकार एवम साहित्यकार नरेन्द्र सिंह नेगी ने उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा आयोजित राज्य आंदोलन में मातृ शक्ति के त्याग और बलिदान कार्यक्रम में 80 राज्य आंदोलनकारी महिलाओं को गौरव सम्मान से सम्मानित किया।

ट्रांजिट हास्टल में उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा राज्य आंदोलन में महिलाओं के त्याग और बलिदान संघर्ष पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गढ़ रत्न प्रसिद्ध गीतकार संगीतकार एवम साहित्यकार डाo नरेन्द्र सिंह नेगी ने राज्य की संघर्षशील 80 महिलाओं को उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी गौरव सम्मान से सम्मानित किया। गीतकार नरेन्द्र सिंह नेगी के हाथो से सम्मान लेने पर मातृ शक्ति बहुत फर्क और गौरव महसूस किया।

इस अवसर पर नरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के इस पहल की मै भूरी भूरी प्रशंसा करता हूँ।

आंदोलनकारी मंच की ओर से गढ़ रत्न नरेन्द्र सिंह को प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी व ओमी उनियाल के साथ रविन्द्र जुगरान एवम संगठन पदाधिकारियों द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया

संगठन द्वारा रामलाल खंडूड़ी व प्रदीप कुकरेती द्वारा मै देहरादुन वाला हूं गाने वाले युवा गायक कविलाश नेगी को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

सम्मान देने के उपरान्त नरेन्द्र सिंह नेगी ने राज्य आंदोलन के दौरान का गीत जागा जगा उत्तराखण्डियों सोऊं खाणों क वक्त ए गे जयदीप सकलानी व मोहन रावत ने उनके साथ गाया और साथ में सामने बैठे सभी राज्य आंदोलनकारियों ने भी गया। इस सम्मान समारोह के दौरान कई महिलाएं आंदोलनकारी भावुक हुई और उस पुराने दौर को याद किया।

जगमोहन सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश नरेन्द्र सिंह नेगी के योगदान व राज्य आंदोलन में उनके सक्रिय योगदान को हमेशा याद रखेगा।

उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी गौरव सम्मान में मुख्य रूप से शहीद राजेश रावत की माता आंनदी रावत, सुशीला बलूनी , उषा नेगी , निर्मला बिष्ट , सरोज डिमरी , सरोज पंवार , सरिता गोड, उषा रावत , भुवनेश्वरी कठेत , पुष्पलता सिलमाना , सत्या पोखरियाल , द्वारिका बिष्ट , शकुन्तला रावत , कमला भट्ट , प्रभा बहुगुणा , कुसुमलता शर्मा, देवेस्वरी रावत , राजेश्वरी रावत , शकुन्तला बामराड़ा , लक्ष्मी बिष्ट, राजेश्वरी परमार , सुशीला चंदोला , सरोजनी चौहान , रामेश्वरी बर्थवाल, बीना बहुगुणा , माला रावत , पुष्पा सकलानी आदि थे।

राज्य आन्दोलन मंच की ओर से ओमी उनियाल,जगमोहन सिंह नेगी , रविन्द्र जुगरान , पृथ्वी सिंह नेगी , चयन समिति के जयदीप सकलानी केशव उनियाल एवम रामलाल खंडूड़ी , प्रदीप कुकरेती , कुलदीप कुमार , महेन्द्र रावत (बब्बी) सतेन्द्र भण्डारी , नरेन्द्र नेगी , नरेंद्र कठेत, मोहन सिंह रावत , सुरेश नेगी , सुमन भण्डारी, लुशुन टोडरिया , मनोज ज्याडा, नवीन रमोला , राजेश पांथरी, चन्द्र किरण राणा , विक्रम भण्डारी, रूकम पोखरियाल , युद्धवीर सिंह चौहान , मोहन खत्री , गौरव खंडूड़ी , प्रभात डंडरियाल, सुमित थापा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.