देहरादून
उत्तराखण्ड शासन ने एक ओर लिस्ट जारी कर IAS,PCS के कुछ और तबादले किये हैं।
जिनमे प्रतीक्षा रत आईएएस आशीष जोशी को सचिव प्रभारी पेयजल दिया गया है ,
IAS अंशुल सिंह को डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार से कुम्भ मेला उप मेलाधिकारी का दायित्व भी दिया गया है,
PCS आलोक कुमार पांडे जिनके पास नगर आयुक्त हरिद्वार के साथ ही अन्य दायित्व भी थे। सभी दायित्व पूर्ववत रखते हुए नगर आयुक्त हरिद्वार के पद से पदमुक्त कर दिया गया है,
PCS दयानन्द सरस्वती जो कि डिप्टी कलेक्टर चंपावत थे को कुम्भ उप मेला अधिकारी हरिद्वार बना दिया गया है
साथ ही PCS अधिकारी जय भारत सिंह को नगर आयुक्त रुद्रपुर से नगर आयुक्त हरिद्वार बनाया गया है।