कुर्क होगी नकल माफिया हाकम सिंह की 6 करोड़ रूपए की अवैध रूप कमाई गई संपत्ति,STF की तैयारी पूरी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

कुर्क होगी नकल माफिया हाकम सिंह की 6 करोड़ रूपए की अवैध रूप कमाई गई संपत्ति,STF की तैयारी पूरी

देहरादून

 

नकल माफियाओं पर उत्तराखंड एसटीएफ अब कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में जुट चुकी है। नकल के काले कारोबार से कमाई अकूत दौलत की कुर्की जल्द होगी । इसकी शुरुआत संभव है कि नकल माफिया हाकम सिंह से शुरू होने जा रही है। हाकम की कुल 6 करोड़ की संपत्ति का आंकलन कर एसटीएफ फ़ाइल डीएम देहरादून को भेजी है।

UKSSSC मामले में फंसे हाकम सिंह द्वारा नकल कराकर अर्जित की गयी 6 करोड़ की सम्पत्ति की कुर्की के लिये एसटीएफ ने जिलाधिकारी देहरादून को रिपोर्ट वापस आने के बाद अगर कुड़की होती है तो इसके तुरंत बाद एसटीएफ नकल गिरोह के हर सदस्य की सम्पत्ति की जांच और फिर कुर्की की कार्रवाई करेगी।

बताते चलें कि मुख्यमंत्री धामी द्वारा दिए दिशा निर्देशों के अनुरूप एसटीएफ द्वारा सभी नकल माफियाओं के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित होने जा रही है।

इसी बात पर अमल करते हुए यूकेएसएससी भर्ती परीक्षा में हुयी घांधली में गिरप्तार किये गये आरोपियों के विरूद्ध गैंगस्टर के आरोपी हाकम सिंह के विरूद्ध एसटीएफ द्वारा एक और बड़ी कार्यवाही करते हुये हाकम सिंह के द्वारा यूकेएसएससी भर्ती परीक्षाओं में धांधली कर परिक्षार्थियों से अर्जित किये गये अवैध धन से खरीदी गयी चल-अचल सम्पत्ति का मुलयांकन पूरा कर लिया गया है, जिसमें अब तक लगभग 6 करोड़ रूपये की चल-अचल सम्पत्ति,वाहन की खरीद आदी है।

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा जानकारी दी गई कि यूकेएसएससी भर्ती घोटाले के सभी मुख्य आरोपियों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत एसटीएफ द्वारा विवेचना की जा रही है तथा गैंगस्टर अधिनियम में अभियुक्तगणो द्वारा अवैध कार्यो के द्वारा अर्जित चल-अचल सम्पत्ति को राज्य सरकार के पक्ष में जब्त करने का प्रावधान है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश् के विभिन्न जनपदों में एसटीएफ की टीम को भर्ती घोटाले में संलिप्त गिरप्तारशुदा अभियुक्तों की सम्पत्ति की जांच को लेकर टीमें रवाना की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.