नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के ट्रैप कैमरों में हिम तेंदुओं के साथ लाल लोमड़ी और हिमालयी थार की तस्वीरें हुई कैद

देहरादून/गोपेश्वर

चमोली जिले में स्थित नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के ट्रैप कैमरों में जोशीमठ रैंज में पार्क की हिम तेंदुओं की तस्वीरें कैद हुई है।

पार्क प्रशासन के अनुसार कैमरे 2 से 3 में हिम तेंदुओं की तस्वीरें कैद हुई हैं। ऐसे में अधिकारियों ने वन्य जीवों की संख्या बढ़ने की संभावनाएं व्यक्त की हैं।

नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन की ओर से प्रतिवर्ष शीतकाल में पार्क के संरक्षित वन क्षेत्रों की निगरानी के लिये ट्रैप कैमरे लगाये जाते हैं। जिससे शीतकाल में वन क्षेत्र में तस्करों और वन्य जीवों की गतिविधियों पर निगरानी की जा सके। ऐसे में भारतीय वन्यजीव संस्थान व नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क की ओर से इस वर्ष संरक्षित वन क्षेत्र में 2 सौ से अधिक कैमरे लगाये गये थे। जिनमें से कुछ उच्च हिमालयी क्षेत्र के कैमरों में हिम तेंदओं की तस्वीरें कैद हो गयी हैं। इन्ही कैमरों में हिमालय थार व लाल लोमड़ी जैसे वन्य जीवों की तस्वीरें भी कैद हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.