राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने शनिवार को स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर राजभवन में ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ का आह्वाहन किया है। हमारी युवा पीढ़ी को शिक्षा के साथ ही रोजगार के क्षेत्र में कौशल विकास के माध्यम से आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाने की जरूरत है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर युवाओं को राज्य तथा देश के विकास के लिए संकल्प लेना चाहिये। आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। उत्तराखण्ड की परिश्रमी महिलाएँ पूरे देश के लिए आदर्श हैं।
इस अवसर पर राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने राजभवन में तैनात पुलिस काॅन्सटेबल श्री शिव कुमार को पुलिस विभाग में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए ‘‘उत्कृष्ट सराहनीय सेवा सम्मान’’ पदक से सम्मानित किया।
राज्यपाल ने राजभवन के अधिकारियों-कर्मचारियों को मिष्ठान्न भी वितरित किये।
इस अवसर पर सचिव श्री राज्यपाल श्री बृजेश कुमार सन्त सहित राजभवन के सभी अधिकारी-कर्मचारी एवं सुरक्षाकर्मी उपस्थित थे।