सहसपुर के एक घर में धारा 144 के बावजूद नमाज पढ़ रहे लोगो पर मुकद्दमा दर्ज – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

सहसपुर के एक घर में धारा 144 के बावजूद नमाज पढ़ रहे लोगो पर मुकद्दमा दर्ज

देहराडून/सहसपुर
उ0नि0 शमशेर अली मय फोर्स के कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम ड्यूटी के दौरान सहसपुर स्थित ईनाम अली पुत्र तुफैल के घर में 30-40 लोगों द्वारा छिपकर नमाज अदा की खबर पर जिससे करोनो वायरस संक्रमण की पूर्ण आशंका थी। जिसके रोकथाम के सम्बन्ध मे जनपद में धारा 144 सीआरपीसी लाग कर उक्त प्रकार के जमाव को पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित किया गया ।
इस सूचना पर पहुंची पुलिस को घरं पर लगभग 30-40 लोग आंगन में एक साथ सामाजिक दूरी व धारा 144 सीआरपीसी का उल्लघंन कर नमाज अदा करवरहे थे। पुलिस कर्म0गणों को देखकर ये लोग भागने लगे जिनमें से 5 लोगो को मौके पर ही पकड़ लिया गया तथा अन्य लगभग 30-35 लोग मौके का फायदा उठाकर फरार हो गये। पकड़े गये लोगों को मौके पर गिरफ्तार किया गया 5 पकड़े व फरार अभि0गणों के विरूद् थाना सहसपुर पर अभियोग पंजीकृत कराया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. ईनाम अली पुत्र तुफैल निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 29 वर्ष
2. मौ0 एहसान पुत्र तुफैल निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 32 वर्ष
3. मौ0 अमजद पुत्र मौ0 यासीन निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 25 वर्ष
4. अमीर खान पुत्र मुस्ताक अली निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 21 वर्ष
5. मौ0 नसीम पुत्र मौ0 यासीन निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 38 वर्ष
फरार अभियुक्त
1. सद्दाम पुत्र मौ0 तुफैल निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून
2. बुरहान पुत्र जहूर निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून
3. जुनैद पुत्र मुमताज निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून
4. नबाब अली पुत्र हनीफ निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून
5. समून पुत्र मंजूर हसन निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून
6. मौसीन पुत्र जफर अली निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून
7. मौ0 रफीक पुत्र मौ0 यासीन निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून
8. सफीक पुत्र मौ0 यासीन निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून
9. जुल्फकार पुत्र यासीन निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published.