देहरादून
प्रदेश में सामने आए कोरोना के नये मामलों में अल्मोड़ा में दस, बागेश्वर में एक, चमोली में दो, चम्पावत में पांच, देहरादून में तैंतीस, हरिद्वार में बयालीस, नैनीताल में पेंतालिस, टिहरी में तेरह एवं ऊधमसिंह नगर में 108 मामले शामिल हैं।
प्रदेश में सामने आए नए कोरोना के मामलों में अल्मोड़ा में मिले 10 रोगियों के साथ बागेश्वर में मिले एक रोगी की भी ट्रेवल हिस्ट्री उपलब्ध नहीं है। हालांकि चमोली में मिले दो सेना के जवान भी शामिल हैं जो आगरा से यहां पहुंचे हैं।
पिछले दिनों जहां प्रतिदिन रोगियों की संख्या में कम दिखाई दे रही थी, वहीं आजकल लगातार कोरोना के रोगियों में इज़फदीख रहा है। प्रदेश में इस हफ्ते कोरोना रोगियों की रिकवरी दर भी लगभग 13 फीसदी कम हो गई है । प्रदेश में कोरोना के रिकार्ड 259 नये मामले आये।अब प्रदेश में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 6587 तक पहुंची है। यहाँ सिर्फ यही विशेष है कि प्रदेश में अभी तक कोरोना के 3720 रोगी स्वस्थ भी हो चुके हैं।