राजधानी देहरादून की जेल में 100 के करीब पहुँच रहे कोरोना पॉजिटिव के बाद रसजपुर रोड़ के ज्वेलर्स के 5 कर्मचारी पोजिटिव – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

राजधानी देहरादून की जेल में 100 के करीब पहुँच रहे कोरोना पॉजिटिव के बाद रसजपुर रोड़ के ज्वेलर्स के 5 कर्मचारी पोजिटिव

प्रदेश की जनता का अब राज्य में बीजेपी सरकार से मोह भंग हो चुका है , जनता बीजेपी सरकार की चौतरफा असफलताओं के कारण अब इस सरकार से पिंड छुड़ाना चाहती है और इसीलिए बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं यह बात आज कांग्रेस मुख्यालय में पुरोला विधानसभा के अंतर्गत आने वाली एक दर्जन ग्रामसभाओं के ग्राम प्रधानों द्वारा कांग्रेस में सम्मलित हो पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तराखंड प्रदेश कंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कही। उन्होंने पार्टी में शामिल हुए ग्राम पंचायतों के प्रधानों का स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस का 135 वर्षों का स्मार्द्धशाली इतिहास है और ये उनके लिए गर्व की बात है कि वे आज इस ऐतिहासिक पार्टी के सदस्य बने है । उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता अब भली भांति समझ गयी है कि।उत्तराखंड का विकास केवल कांग्रेस के राज में ही संभव है इसलिए 2022 में जनता कांग्रेस को सत्तारूढ़ करने के लिए आतुर है। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने सभी नव आगंतुक ग्राम प्रधानों का पार्टी में स्वागत करते हुए अपेक्षा की कि सभी पूरी ताकत से प्रीतम सिंह के नेतृत्व में उत्तराखंड में जन सरोकारों के लिए समघर्ष कर कांग्रेस की प्रदेश में सत्ता में वापसी करवाएंगे।
कांग्रेस में शामिल होने वाले ग्राम प्रधानों में ग्राम स्वील की ग्राम प्रधान श्रीमती संतोषी, ग्राम सुरानु की सेरी के प्रधान जगदीश भारती, ग्राम सांखाल के प्रधान जगदीश कुमार, ग्राम मैराणा के प्रधान सोबन लाल, खड़मयासेम की ग्राम प्रधान श्रीमती अमीता देवी, ग्राम श्रीकोट के प्रधान धीरपाल सरियाल, ग्राम कुरड़ा की ग्राम प्रधान ममता देवी , ग्राम नागझाला की ग्रामप्रधान श्रीमती नीलम , ग्राम दकाड़ा के ग्राम प्रधान अमर सिंह , ग्राम गुनदियाट गांव की ग्राम प्रधान श्रीमती लक्ष्मी व ग्राम पाणी गांव की ग्राम प्रधान श्रीमती प्रमिला , रोहित बिष्ट ग्राम किरानु, हरीश ग्राम डेरिका व राजेन्द्र कुमार ग्राम कुरड़ा ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महासचिव अतोल सिंह रावत यमुना घाटी के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राणा , श्रीमती रेखा नौटियाल जिला महामंत्री , जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनमोहन सिंह,श्री प्रकाश कुमार डबराल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.