कैबिनेट की बैठक में हुये फैसले से जनता को राहत
त्योहारी सीजन को देखते हुए राज्य सरकार का फैसला।देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर और नैनीताल में पूर्व की जाती है साप्ताहिक बंदी,एक शहर से दूसरे शहर जाने के लिए आवाजाही के लिए ई-पास पर त्योहारी सीजन को देखते हुए किया गया बंद।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य के बड़े जनपदों देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंहनगर , नैनीताल में शनिवार और रविवार को लगने वाले लॉकडाउन को न लगाने की बात कही है। इस मामले में मुख्यमंत्री रावत ने मुख्य सचिव को आदेश निकालने के निर्देश दिये है। आपको बता दे राज्य के बड़े चार जनपदों देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंहनगर, नैनीताल में कोरोना बढ़ते ग्राफ के चलते शनिवार और रविवार को पूरी तरीके से लॉकडाउन लग रहा था, जिसे अब मुख्यमंत्री रावत ने बदल दिया है। जिसको लेकर व्यापारियों में सरकार के प्रति नाराज़गी देखी जा रही थी।