देहरादून
गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की रस्म की गई एवं कुछ नवजात बच्चों का अन्नप्राशन करके गोर्खाली सुधार सभा मे बेटी। बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ ही महिलाशक्ति के लिए विबिन्न योजनाओं पर फोकस किया गया ।
इस अवसर पर गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा, कैंट बोर्ड की उपाध्यक्ष राजेंद्र कौर सोंधी, पार्षद गण एवं समाज सेवी उपस्थित थे ।।बाल विकास परियोजना अधिकारी क्षमा बहुगुणा ने सभा का अभिनंदन एवं आभार प्रकट किया और उन्हें बाल विकास परियोजना सम्पूर्ण योजना डायरी भी भेंट की ।उन्होनें इस अवसर पर उपस्थित मातृशक्तियों को उत्तराखंड सरकार द्वारा चलायी जा रही बाल विकास योजनाओं से भी अवगत कराते हुए उनका लाभ उठाने का संदेश भी दिया । इस अवसर पर स्वस्थ बच्चों को उपहार दिये गये , गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की रस्म की गई एवं कुछ नवजात बच्चों का अन् नप्रशन भी किया गया ।उन्होने गोर्खाली सुधार सभा में आँगनबाड़ी केंद्र एवं पोलियो टीकाकरण शिविर केंद्र हेतु सभा की सराहना करते हुए आभार प्रकट भी किया । इस अवसर पर बाल विकास परियोजना की सुपरवाइजर श्रीमती विमला देवी एवं समस्त आँगनबाड़ी कार्य कर्ता मातृशक्तियाँ भी उपस्थित थी।