देहरादुन
पर्वतीय प्रदेश उत्तराखंड में रविवार को कोरोना मामलों में कमी देखी गई इससे स्वास्थ्य कर्मियों ओर प्रदेश सरकार ने राहत महसूस की है।
प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में आज राज्य भर से 376 नए मामले सामने आए हैं और तीन लोगों की म्रत्यु हुई है। अब राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 58,024 हो गई जिसमें से 50982 लोग ठीक हो गए हैं। ऐसे में फिलहाल राज्य में 5728 एक्टिव मामले हैं। वहीं आज मात्र तीन संक्रमितों की मौत हुई है जो सभी के लिये राहत की बात है।
अगर जिलेवार बातवकी जाए तो
रविवार दून में 128, पौड़ी में 42, नैनीताल में 34, टिहरी में 31, चमोली में 29, हरिद्वार में 28, यूएस नगर में 22, चंपावत में 16, उत्तरकाशी में 13, बागेश्वर में 11, रुद्रप्रयाग में 10, पिथौरागढ़ में 8 और अल्मोड़ा में 4 नए मामले सामने आए हैं।