रुद्रपुर में पुलिसकर्मी पर युवकों ने बेरहमी से बरसाए डंडे, कप्तान का सख़्त एक्शन – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

रुद्रपुर में पुलिसकर्मी पर युवकों ने बेरहमी से बरसाए डंडे, कप्तान का सख़्त एक्शन

देहरादून/यूएस नगर

रुद्रपुर में एक पुलिस कर्मी के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। जिसमे एक वीडियो में कुछ युवक पुलिस कर्मी पर डंडे बरसाते दिखाई पड़ रहे हैं। बेखौफ युवक पुलिस कर्मी को जमीन पर गिरने के बाद भी उस पर डंडे बरसा रहे है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है।

पुलिस के मुताबिक घटना 19 मार्च की है, लेकिन इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। इस घटना में रम्पुरा चौकी में तैनात पुलिस कर्मी विजेंद्र शर्मा गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस ने मामले में 8 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया था।

जिसमे 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। लेकिन वीडियो में पुलिस कर्मी से मारपीट करने वाले 6 आरोपी फरार चल रहे है। जैसे ही वीडियो एसएसपी के संज्ञान में आया तो उन्होंने सीओ को मामले की गंभीरता देखते हुए तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा की आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

जानकारी के अनुसार 19 मार्च को रम्पुरा पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में दो पक्षों में विवाद हो गया जिसके बाद पुलिसकर्मी विजेंद्र शर्मा मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया लेकिन वहां पर कुछ युवक गाली गलौज करते हुए सिपाही से जा भिड़े और सिपाही की जमकर पिटाई कर डाली। इस दौरान सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। जिससे सिपाही के शरीर में काफी चोटे आई और एक पैर भी फ्रेक्चर हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.