26वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड को मिला छठा स्थान,73 में से 39 खिलाड़ियों ने जीते पदक – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

26वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड को मिला छठा स्थान,73 में से 39 खिलाड़ियों ने जीते पदक

देहरादून/हरियाणा

26वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 10 मार्च, 2023 से 14 मार्च, 2023 के मध्य पंचकुला (हरियाणा) में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में सम्पूर्ण भारत से 2700 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। उत्तराखण्ड वन विभाग की ओर से 73 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमे से 39 प्रतिभागियों द्वारा पदक प्राप्त किए गए।

उत्तराखण्ड एक छोटा पर्वतीय प्रदेश होने के उपरान्त भी उत्तराखण्ड वन विभाग को अखिल भारतीय रैंकिंग में छठा (6th) स्थान प्राप्त हुआ, जो विगत प्रतियोगिता से एक पायदान ऊपर है।

26वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ को प्रथम, कर्नाटक को द्वितीय, केरल को तृतीय मध्य प्रदेश को चतुर्थ, तमिलनाडू को पाँचवा तथा उत्तराखण्ड को छठा स्थान प्राप्त हुआ है।

पदक तालिका के अनुसार उत्तराखण्ड वन विभाग को 05 स्वर्ण, 16 रजत एवं 18 कास्य के साथ कुल 39 पदक प्राप्त हुए। इसके अतिरिक्त 11 प्रतिभागियों को चौथा स्थान प्राप्त हुआ, जिसके आधार पर टीम द्वारा कुल 114 अंक अर्जित किए गए। श्री मोहित तिवारी ने बैडमिंटन में 03 स्वर्ण (जिसमें 01 बैडमिण्टन पुरूष ओपन सिंगल, 01 बैडमिण्टन पुरूष ओपन डबल तथा 1 बैडमिण्टन युगल ओपन सम्मिलित हैं) जीते हैं।

वन मंत्री उत्तराखण्ड सरकार श्री सुबोध उनियाल, प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण उत्तराखण्ड शासन श्री आर०के० सुधांशु एवं प्रमुख वन संरक्षक (HoFF), उत्तराखण्ड विनोद कुमार द्वारा टीम उत्तराखण्ड को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.