उत्तरांचल प्रेस क्लब की अजय गौतम मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में रॉयल स्टार्स ने कैपिटल रेंजर्स को हरा ट्रॉफी कब्जाई – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तरांचल प्रेस क्लब की अजय गौतम मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में रॉयल स्टार्स ने कैपिटल रेंजर्स को हरा ट्रॉफी कब्जाई

देहरादून

 

उत्तरांचल प्रेस क्लब की अजय गौतम मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में रॉयल स्टार्स ने कैपिटल रेंजर्स को 55 रनों से हराकर अजय गौतम मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया।

 

रेसकोर्स स्थित पुलिस लाइन स्टेडियम में गुरुवार को रॉयल स्टार्स और कैपिटल रेंजर्स के बीच खिताबी मुकाबला खेला गया। कैपिटल रेंजर्स ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय किया। पहले खेलने उतरी रॉयल स्टार्स ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 124 रन बनाए। संजय नेगी ने 24 व विकास गुसाईं ने 24 रन की पारी खेली। कैपिटल रेंजर्स के लिए योगेश सेमवाल व नागेंद्र नेगी ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी कैपिटल रेंजर्स की टीम 16.2 ओवर में 69 रन पर सिमट गई। मनवर रावत ने सर्वाधिक 27, हिमांशु जोशी ने 12 और सोबन गुसाईं ने 10 रन का योगदान दिया। रॉयल स्टार्स के लिए नवीन थलेड़ी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 15 रन देकर पांच विकेट झटके। उन्हेंं मैन ऑफ द मैच चुना गया। अमित और गौरव ने अंपायर और मनीष कुमार ने स्कोरर की भूमिका निभाई। समापन पर मुख्य अतिथि एसपी ट्रैफिक प्रकाश चंद्र आर्य व पुलिस लाइन के आरआई अखिलेश ने विजेता-उपविजेता टीम को पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष देवेंद्र सती, महामंत्री संजीव कंडवाल, पूर्व अध्यक्ष चेतन गुरुंग, भूपेंद्र कंडारी, प्रदीप गुलेरिया, पूर्व महामंत्री संजय घिल्डियाल, गिरधर शर्मा, देवेंद्र नेगी, खेल संयोजक अभय कैंतुरा, सेवा सिंह मठारू, राजेन्द्र उनियाल आदि मौजूद रहे। मैच के दौरान साईं मेडिकल कॉलेज की टीम मौजूद रही।

 

अजय गौतम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर स्टार ये रहे …

 

मैन ऑफ द सीरीज-सोबन गुसाईं

बेस्ट बैट्समैन-राजू पुशोला

बेस्ट बॉलर-नवीन थलेड़ी

बेस्ट क्षेत्ररक्षण – चांद मोहम्मद

Leave a Reply

Your email address will not be published.