रूड़की में चुनावी जनसभा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भाजपा द्वारा अंकिता भंडारी को न्याय न देने और गांधी परिवार द्वारा 30 सालों से परिवारवाद नहीं बल्कि सेवावाद की बात की तो मायावती ने महंगाई और भ्रष्टाचार पर बीजेपी को घेरा

देहरादून

चुनावी गर्मी उत्तराखंड में भी चरम पे नजर आ रही है,सभी पार्टी के बड़े नेता जनता के सामने अपनी आमद दर्ज करा रहे हैं। पीएम मोदी के साथ योगी,प्रियंका,अमित शाह,मायावती,राजनाथ अपनी चुनावी जनसभाएं कर चुके हैं।

शनिवार को लोगो ने महसूस किया कि रुड़की में

तपती धूप में चुनावी पारा आसमान छू रहा है। अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में शीर्ष नेता जनसभा कर माहौल बनाने में जुटे दिखे।

शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के लिए जहा प्रियंका गांधी ने रुड़की में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया तो वही बसपा प्रत्याशी मौलाना जमील के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलौर के लिब्बारेहड़ी में जनसभा में हुंकार भरी।

सत्ता पक्ष को कोसते हुए प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील की गई। प्रियंका गांधी ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला, मंहगाई, रोजगार, भ्रष्टाचार आदि मुद्दों पर वह खूब दहाड़ी। वही मायावती ने कांग्रेस भाजपा पर हमला बोला और बहुजन समाज पार्टी को मजबूत करने की अपील की।

शनिवार को रुड़की में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के पक्ष में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। प्रियंका गांधी ने मंच से जहा कांग्रेसियों में जोश भरा तो वही भाजपा पर जमकर हमला बोला।

उन्होंने कहा भाजपा सत्ता के लिए धर्म का इस्तेमाल करती है, संवैधानिक एजेंसियों का दुरुपयोग करती है। मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, रोजगार आदि मुद्दों पर प्रियंका गांधी ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने ओल्ड पेंशन स्कीम खत्म कर दी हो वह सत्ता में बैठने लायक नहीं। उन्होंने जनता से कहा कि आज पता कीजिए जिस जिस प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है वहां ओल्ड पेंशन स्कीम लागू कर दी गई है। उन्होंने कांग्रेस के न्याय पत्र की बात करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हर शिक्षक युवा को ₹1 लाख सालाना अप्रेंटिसशिप के लिए देगी।

जब तक उसको रोजगार नहीं मिलता है, हर गरीब परिवार की महिला को ₹1 लाख सालाना घर चलाने के लिए दिया जाएगा, प्रियंका ने कहा की इन योजनाओं को जानिए क्योंकि इन्हीं से आपका भविष्य जुड़ा है। उन्होंने जनता से कहा जो आप देख रहे हैं वह सच्चाई नहीं है अपनी असलियत को समझिए और जो नेता आपके सामने है धर्म की बातें करते हैं वह धर्म के नाम पर सत्ता का मोह रखते है।

उनको आपने परख लिया आपने देख लिया है। ऐसी तानाशाही सरकार नहीं चलनी चाहिए, युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए इस बार एक ऐसी सरकार बननी चाहिए जो आपको सर्वप्रथम रखे, जिसके लिए सर्वोपरि आप है, जिसके लिए सर्वोपरि आपके मुद्दे है, आपकी महंगाई कम करना आपको रोजगार दिलवाना शिक्षा, स्वास्थ्य की समुचित सुविधा हो।

ताकि आप गर्व से कह सकें हैं कि मैंने यह सरकार चुनी यह मेरी सरकार है। प्रियंका गांधी ने अंकिता भंडारी हत्याकांड की याद दिलाते हुए कहा कि सरकार महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के खौखले दावे करती है। लेकिन जनता समझ चुकी है और आने वाले दिनों में इसका करारा जवाब देगी।

इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने परिवार वाद पर बोलते हुए कहा कि जो पीढ़ी दर पीढ़ी सेवा करता है उसे परिवार वाद नही सेवावाद कहते है। जो परिवारवाद की बात करते है वो बताए मेरे परिवार का पिछले 30 सालों में कौन सा सदस्य सत्ता में रहा।

सभा मे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद, ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर, भगवानपुर विधायक ममता राकेश, झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाति, कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत, पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन समेत अन्य नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया।

प्रियंका गांधी की रुड़की जनसभा में जनसैलाब उमड़ा, पंडाल लोगो से खचाखच भरा रहा, करीब एक घण्टे प्रियंका गांधी ने मंच संभाला और बेबाक अंदाज में भाषण दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कांग्रेसी नेताओं ने खूब मेहनत का नतीजा देखकर प्रियंका गांधी गदगद दिखीं।

वहीं दूसरी तरफ रुड़की में ही

शनिवार को मंगलौर में लिब्बरहेड़ी चीनी मिल के समीप बसपा सुप्रीमो मायावती भी पार्टी प्रत्याशी मौलाना जमील अहमद के लिए वोट की अपील करती दिखीं।

जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड से लड़ने वाले बसपा प्रत्याशियों के समर्थन के लिए वह आई है। किसी भी अन्य पार्टी के साथ मिलकर नहीं अकेले ही चुनाव मैदान में बसपा पार्टी उतरी है। अपने अकेले बूते पर पार्टी चुनाव लड़ रही हैं। बहुजन समाज पार्टी

उत्तराखंड से पांचों प्रत्याशियों को भारी मतों से जीताना है। कहा कि कार्यकर्ताओं का जोश देखकर भरोसा हो गया है कि इस चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार भारी मतों से विजयी होंगे।

भारतीय जनता पार्टी और उनके सहयोगी दल लंबे समय से केंद्र और अन्य राज्यों में काबिज हैं। इनकी कथनी और करनी में काफी अंतर होने की वजह से ऐसा लगता है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी केंद्र में आने वाली नहीं है। देश की जनता किसी हद तक इस बात को समझ चुकी है। आज सभी का हित बहुजन समाज पार्टी में निहित है। भारतीय जनता पार्टी में हमेशा दलितों व अन्य पिछड़े वर्गों का शोषण किया है। मोदी की गारंटी की जमीनी हकीकत पर कुछ सामने नहीं आ रहा है।

धन्ना सेठ और पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का काम किया है। आज भाजपा ने भी कांग्रेस सरकार की तरह सरकारी ताकत का दुरुपयोग करते हुए राजनीतिकरण कर दिया है। यूपी में बसपा की सरकार रहने के दौरान हमेशा दलित मजदूर, पिछड़ों का ध्यान रखा गया है। कहा कि आदिवासियों एवं अन्य पिछड़े वर्गों के सरकारी नौकरियों में खाली पद अभी तक पूरे नहीं भरे गए हैं।

भारतीय जनता पार्टी के राज में गरीबों की हालत खस्ता होती जा रही है उद्योगपति ओर धन्ना सेठ होते जा रहे हैं। देश की आर्थिक व्यवस्था पर आज काफी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। भाजपा के राज में देश में लगातार महंगाई और भ्रष्टाचार बढ़ रहा है। उनकी गलत कार्य प्रणाली और गलत नीति सब जान चुके है, इसलिए आने वाले मतदान के दिन जनता बहुजन समाज पार्टी के पक्ष में मतदान करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.