कुणाल फौजी हत्याकांड में पुलिस ने 8 नामजद और अन्य 25 पर मुकद्दमा किया दर्ज

देहरादून/रुड़की

जनपद हरिद्वार के रुड़की स्थित प्रेमराजपुर गांव के पास युवक की हत्या के मामले में आठ नामजद और 25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

हत्यारों ने समझौते के बहाने बुलाकर युवक की हत्या कर दी थी। आरोपी फिलहाल अपने अपने घरों से फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस उनकी तलाश में लगातार दबिश जारी रखे हुए है।

घटनाक्रम के अनुसार शुक्रवार की दोपहर प्रेमराजपुर गांव के पास युवकों के दो गुटों में आपसी रंजिश के चलते संघर्ष हो गया था। इस विवाद में कुणाल ऊर्फ बाबू मिलिट्री की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। मृतक के भाई आशीष निवासी इंदिरा कॉलोनी सुनहरा रुड़की ने पुलिस को दी तहरीर में आठ लोगों को नामजद और 25 अन्य लोगो के खिलाफ तहरीर दी है।

बताया गया कि कुछ युवकों ने पहले हुए विवाद से उसके भाई को समझौता कराने के बहाने बुलाया और मारपीट की इसदौरान आशीष के कई नाजुक जगहों पर चोट लगने के बाद उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने रोहित राणा निवासी अज्ञात, बंटी उर्फ बलसिंह निवासी खेड़ा बिलासपुर जनपद सहारनपुर, सचिन कश्यप निवासी गैस प्लांट के पीछे भगवानपुर, योगेश डीलर निवासी चोली शहाबुद्दीनपुर, आकाश गुर्जर निवासी शाहपुर, शुभम राणा, शशांक उर्फ झोझा, बाहुबली उर्फ अमन निवासी रुहालकी और 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट कर हत्या किए जाने की धारा में मामला दर्ज कर लिया है।

रुड़की थाने के इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू कर दी गई है। वहीं उन्होंने बताया कि रोहित राणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने अलग-अलग दो टीमें लगाई हैं। एसपी देहात परमेंद्र डोबाल ने बताया कि कुछ सबूत मिले हैं जिनके आधार पर आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हत्यारो की गिरफ्तारी को दबिश जारी है।

पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ ही कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।इसके साथ ही देर रात तक पुलिस की आरोपियों के घर पर दबिश भी जारी रही। पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर मौके से ख़ूनआलूदा मिट्टी के सैंपल भी लिए हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की है।

शनिवार को मृतक आशीष का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में आसपास के लोग अस्पताल पहुंचे थे। मृतक के परिजनों को साढ़े आठ लाख धनराशि का मुआवजा और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग भीम आर्मी ने की है।

कलियर विधायक फुरकान अहमद ने भी अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया और जल्द से जल्द परिजनो को मुआवजा दिलाने और न्याय दिलवाने का आश्वासन दिया । इस बीचअस्पताल में सुरक्षा को लेकर पुलिस बल तैनात था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.