बैठक में पोखरी स्कूल के पूर्व छात्रों ने बनाई पूर्व विद्यार्थी संग पोखरी समिति,19 पदाधिकारी हुए तय,अगली बैठक पोखरी में होगी

देहरादून

रविवार को पोखरी स्कूल के उची करण (वर्ष 1976 में) से अध्ययन रत विधार्थियो की होटल हिम पैलेस देहरादून में बैठक आहूत की गई।

बैठक में पूर्व छात्रों ने खूब बढ़ चड कर हिस्सा लिया।

सर्वसम्मति से बैठक में पूर्व छात्रों ने मिलकर एक समिति बनाने पर सहमति बनाई।

इस नव गठित समिति का नाम “पूर्व विद्यार्थी संग पोखरी “रखा गया है।

बैठक की अध्यक्षता पूर्व छात्र लाखी राम बिजलवान , संचालन डी एम कोठारी द्वारा की गई।

इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य लोगों ने अपने विचार रखे।

सभा को संबोधित करते हुए लखीराम बिजलवान ने पोखरी में सेमिनार किए जाने की बात रखी जिसको सभी उपस्थित साथियों द्वारा ध्वनि मत से पारित किया गया।

समिति के गठन करने की प्रक्रिया के पश्चात बाकी पदाधिकारियों के नामों पर विचार किया गया और उनको उनके दायित्व दिए गए।

समिति के चुने गए पदाधिकारियों के नाम इस प्रकार से हैं…

नव गठित समिति का नाम …पूर्व विद्यार्थी संघ पोखरी में नव गठित

1) सरक्षक…लाखी राम बिजलवान

2) अध्यक्ष… दिल मणी कोठारी

3) उपाध्यक्ष … कुशल सिंह रावत

4) सचिव…सुन्दर सिंह राणा

5) कोषाध्यक्ष…चमन लाल अश्वाल

6) मुख्य संयोजक…बुद्धि सिंह रावत

7) सह सचिव… सत्ये सिंह बिष्ट

8) सहकोषाध्यक्ष …विजय बिजलवान

9) समीक्षक…दीवान सिंह बिष्ट

10) संगठन मंत्री…

I…खिला नन्द बिजलवा

ll कुसला नन्द जोशी

Illधर्मा नन्द बिजलवान

Illlसत्ते सिंह कुट्ठी

11) सह सचिव… जोत सिंह पयाल

12) सयुक्त सचिव…कमल सिंह चौहान

13) सह संयोजक … जय शंकर प्रसाद

14) संयोजक… एस एस राणा

15) संघ ब्यवस्थापक…(i) पुरण सिंह रावत

और (ii) ज्योति बिजलवान।

Leave a Reply

Your email address will not be published.