देहरादून
उत्तराखंड में वीरवार को 249 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ चिन्हित हुए हैं। वहीं, 06 लोगों की आज मौत भी हुई। राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 92842 हो गया है।
देहरादून में आज सबसे ज्यादा 90 नए मरीज मिले। जबकि, बागेश्वर, चम्पावत और रुद्रप्रयाग में सबसे कम मात्र दो दो नए मरीज चिन्हित किये गए। दूसरी तरफ टिहरी गढ़वाल जिले में आज कोई भी नया मरीज नहीं मिला।
राज्य में 3309 एक्टिव केस हैं, इनका इलाज जारी है।
जबकि, 12064 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग है।
राज्य में कोरोना संक्रमितों का रेट पहुचा 93.42 प्रतिशत
राज्य मे अभी तक 1774586 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है
12064 मरीजों की सैम्पल रिपोर्ट पेंडिंग
आज टेस्टिंग के लिए लैब में भेजे गए 11374 सैम्पल।
वही अगर जिलावार बात की जाए तो चिन्हित हुए नए मरीजों की संख्या इस प्रकार है….. देहरादून जिले में 90, अल्मोड़ा में 13, बागेश्वर में 2, चमोली में 7, चम्पावत में 2, हरिद्वार में 28, नैनीताल में 53, पौड़ी गढ़वाल में 15, पिथौरागढ़ में 13, रुद्रप्रयाग में 2, ऊधमसिंहनगर में 19 और उत्तरकाशी में 15 नए मरीज चिन्हित किये गए जबकि टिहरी में एक भी नया मरीज नही मिला।