
देहरादून
पर्वतीय प्रदेश उत्तराखण्ड में रविवार को पिछले 24 घंटे में 446 नए मामले आये सामने, 23 की कोरोना से मौत हुई जबकि 1580 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए,वही 299 ब्लैक फंगस के मरीज हैं ।
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार रविवार को राज्य में कोरोना के 446 नए मामले सामने आए 23 की मौत हुई और 1580 लोग स्वस्थ होकर डिसचार्ज हुए।
अब तक प्रदेश में 16125 एक्टिव केस का आंकड़ा है। हालांकि रिकवरी रेट 91.38℅ से अधिक हो रहा है।
जबकि अगर प्रदेश के नए मरीजो की जिलावार बात क़ी जाये तो पिछले 24 घंटे में अल्मोड़ा में 07 , बागेश्वर में 06 , चमोली में 23 , चंपावत में 04 , देहरादून में 121 ,हरिद्वार में 67 , नैनीताल में 25, पौड़ी में 20 , पिथौरागढ़ में 61, रूद्रप्रयाग 09 , टिहरी में 54, यूएसनगर में 26, उत्तरकाशी जिले में 23 नए मामले मिले ।
रविवार शाम तक म्यूकोर माइकोसिस( ब्लैक फंगस) के कुल 299 केस आ चुके हैं। मरीजों को उपचार के बाद 18 को डिस्चार्ज किया जा चुका है।