देहरादून
पर्वतीय राज्य उत्तराखण्ड में लगातार कोविड पिछड़ रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ो में कमी व बीमार चल रहे व्यक्तियों की संख्या में सुधार दर्ज हो रहा है।
राज्य में मंगलवार को 493 नये संक्रमित मरीज पाए गये , जबकि 1413 मरीज स्वस्थ्य होकर अलग अलग जिलों से अपने घर वापस चले गये। सूबे में अब तक कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 47995,वहीं 38059 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुये।
सूबे के कुछ प्रमुख जिलों में आये नए की बात करें तो राजधानी दून में आज 174,नैनीताल जिले मे 53,हरिद्वार में 47,यूएसनगर में 60 मरीज पाए गये है। जबकि
उत्तरकाशी में 40,टिहरीमें 65, बागेश्वर में 6, नैनीताल में 47,पिथौरागढ़ में 15,रुद्रप्रयाग में 4,चंपावत में 15,चमोली में 13,अल्मोडा जिले में सिर्फ 1 मरीज संक्रमित मिला है।
पौडी जिले में आज एक भी नया कोरोना मरीज नही पाया गया ।
वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या में गिरावट भी दर्ज की गई अब राज्य में 9122 मरीज ही एक्टिव रह गये है। हालांकि आज प्रदेश में 11 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से दर्ज की गई है।