देहरादून
पर्वतीय प्रदेश उत्तराखण्ड में फिर नए संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 5000 पार कर गया है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 5058 नए मामले सामने आए जिसमे 67 लोगों की कोरोना से मौत हुई और 1601 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हुए।
प्रदेश में कोरोना का कहर थम नही पा रहा है। सोमवार को राज्य में 5058 मामले सामने आए। 67 की कोरोना से मौत हुई और 1601 कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए।
राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 39031 हो गई। हालांकि एक्टिव केस अवश्य ब्यहि परन्तु रिकवरी रेट गिरकर 71 प्रतिशत रह गया ।
ऐसे में अगर जिलावार संक्रमितों की बात करें पिछले 24 घंटे में जिला अल्मोड़ा में 135, बागेश्वर में 29, चमोली में 97, चंपावत में 104, देहरादून में 2034 , हरिद्वार में 1002 , नैनीताल में 767 ,पौड़ी में 323, पिथौरागढ़ में 88, रूद्रप्रयाग 64, टिहरी में 87 यूएसनगर में 283 उत्तरकाशी में 45 नए मामले सामने आए हैं।