उत्तराखण्ड में शुक्रवार को नए संक्रमित 5654 मिले। जबकि 4315 लोग स्वस्थ हुए हालांकि अब तक की सबसे ज्यादा 122 लोगों की जान भी गई।

देहरादून

पर्वतीय प्रदेश उत्तराखंड में कोरोना का कहर फिलहाल अपने चरम पर नज़र आ रहा है।

शुक्रवार की शाम को प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घण्टों में 122 लोगों की जान कोरोना से चली गई। वहीं नए संक्रमित 5654 मिले। स्वस्थ हुए लोगों को लेकर हालांकि राहत की बात रही और 4315 लोग स्वस्थ हुए। पूरे राज्य में चल रहे टीकाकरण अभियान में शुक्रवार को 518 केंद्रों में 44691 लोगों को कोरोना के टीके लगे।

राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 55886 हो गयी।
जबकि अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 186772 हो गई है। इनमें से 124565 लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी लौट चुके हैं। यानी रिकवरी रेट 66.69 फीसद है।
अब तक 2624 लोगों की प्रदेश में कोरोना से जान जा चुकी है।

अब यदि जिलावार नए संक्रमितों की बात की जाए तो सबसे ज्यादा संक्रमित देहरादून में ही 1915 मिले जबकि नैनीताल मे 999, हरिद्वार में 856, उधमसिंह नगर में 397, पौड़ी में 366, चमोली में 264, अल्मोड़ा में 220, रुद्रप्रयाग में 166, टिहरी गढ़वाल में 140, उत्तरकाशी में 134, चंपावत में 105 संक्रमित मिले।

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते 237 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। जिनमें से देहरादून में 53, हरिद्वार में 9, नैनीताल में 41, पौड़ी में 12, उत्तरकाशी में 46, उधमसिंह नगर में 43, चंपावत में 18, चमोली में तीन, टिहरी में 9, रुद्रप्रयाग में 2, पिथौरागढ़ में 1 ही कंटेनमेंट जोन बना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.