देहरादून
32 वां सड़क सुरक्षा माह-2021 के प्रचलित कार्यकर्मों के दृष्टिगत देहरादून क्षेत्रान्तर्गत बैरियर, ट्रैफिक कामिंग मेजर्स, रिफ्लेक्टिव टेप लगाये जाने की आवश्यकता वाले स्थलों का चिन्हीकरण
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक यातायात के पर्यवेक्षण में आज यातायात पुलिस/ सीपीयू देहरादून द्वारा जनपद देहरादून की पर्वतीय सड़को का संयुक्त सर्वेक्षण लोनिवि देहरादून एवं संभागीय परिवहन अधिकारी ( प्रवर्तन ) के साथ किया गया, जिसमें मसूरी क्षेत्रान्तर्गत हाथीपांव, किमाड़ी, जीरो-प्वाईंट आदि स्थलों का निरीक्षण कर ऐसे स्थल चिन्हित किये गये, जिनमें बैरियर, ट्रैफिक कामिंग मेजर्स, रिफ्लेक्टिव टेप लगाये जाने की आवश्यकता है।