प्रदेश की राजधानी में होने वाले छात्र संघ चुनावों के मद्देनजर पुलिस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं सबसे पहले संभावित प्रतायाशियों के साथ की बैठक – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

प्रदेश की राजधानी में होने वाले छात्र संघ चुनावों के मद्देनजर पुलिस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं सबसे पहले संभावित प्रतायाशियों के साथ की बैठक

देहरादून

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून कार्यालय सभागार में डीबीएस, डीएवी एवं दून के अन्य कालेजो ने होने। वाले छात्र संघ चुनाव कों लेकर पुलिस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए सम्भावित प्रत्याशियों के साथ बैठक भी की गई जिसमे सभी सम्भावित प्रत्याशियों को शांतिपूर्ण तरीके से आगामी छात्रसंघ चुनाव को सम्पन्न कराने हेतु निम्नलिखित दिशा निर्देश दिये गये..

👉चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की हिंसात्मक गतिविधियां व आपराधिक कृत्य बर्दास्त नहीं की जायेगी।

👉आपराधिक गतिविधियां घटित होने पर सम्बन्धितों के विरूद्ध तत्काल अभियोग पंजीकृत किया जायेगा।

👉सम्पूर्ण छात्र संघ चुनाव को सौहार्द एवं शातिपूर्वक तरीके से सम्पन्न कराने के निर्देश दिये गये,जिसे सभी छात्र प्रतिनिधियों ने भी सराहा ।

👉छात्रसंघ चुनाव में बाहरी तत्वों का दखल बर्दास्त नहीं किया जायेगा।

👉इस वर्ष चुनाव के दौरान हिंसारहित चुनाव सम्पन्न कराते हुए एक इतिहास रचने का आवाह्यन किया गया।

👉सकारात्मक सृजनात्मक विषयों पर चुनाव लडने का आवाह्यन करते हुए चुनाव पश्चात छात्र वेल्फेयर के लिए काम करने की हिदायत दी गई ।

बैठक में डां. शिव प्रसाद बर्नवाल, एडीएम प्रशासन, श्रीमती सरिता डोभाल पुलिस अधीक्षक नगर एवं जूही मनराल, क्षेत्राधिकारी डालनवाला तथा छात्रसंघ के सम्भावित प्रत्याशी श्यामपंत, आकिब, मनमोहन, सोनाली, अंकित बिष्ट, दयाल बिष्ट, अरूण टम्टा, संग्राम सिंह पुण्डीर तथा अन्य छात्र मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.