देहरादून/अल्मोड़ा
अल्मोड़ा फायर स्टेशन में नियुक्त फायरमैन पर बंदूक से फायर करने के आरोप में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार 15 दिसंबर को फायर स्टेशन अल्मोड़ा में रात् की ड्यूटी पर तैनात फायरमैन धीरेंद्र सिंह पर आरोपी जगदीश सिंह बोरा निवासी हीराडूंगरी एनटीडी, अल्मोड़ा ने अपनी दो नाली बंदूक तान दी।
फायरमैन द्वारा सतर्कता दिखाते हुए तेजी से बंदूक को हाथ से झटककर अपनी कनपट्टी से हटाया गया तब तक बंदूक से फायर हो गया जो फायरमैन के पीछे दीवार पर लगा। इस फायरिंग की घटना में फायरमैन धीरेन्द्र सिंह सकुशल बच तो गया परंतु स्वंय को बचाने के प्रयास में उसके हाथ पर चोट लगी व मोबाईल भी क्षतिग्रस्त हो गया था। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।