हादसा..डी जे की तेज म्यूजिक की आवाज से बारात में गये 18 वर्षीय युवक की गई जान

देहरादून/उज्जैन

मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।
दरअसल, आजकल शासदिओं का सीजन चक रहा है हर आदमी किसी न किसी की शादी में जाता ही है। चाहे वह शादी परिवार में हो या यार दोस्त की हो या फिर ऑफिस के किसी बन्दे की। ऐसी ही एक शादी में डीजे के तेज म्यूजिक के शोर से एक नौजवान की जान चली गई।

बारात में डीजे की तेज आवाज के दौरान वीडियो बनाते वक्त यह युवक बेहोश होकर में जमीन पर गिर गया। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों द्वारा उसे तुरन्त अस्पताल ले जाया था परन्तू अस्पताल के चिकित्सकों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के मुताबिक डीजे की तेज कान फोड़ू आवाज से उसको हार्ट अटैक आया था।

खबर के मुताबिक उज्जैन के पास अम्बोदिया डेम निवासी लाल सिंह (18) नाम का युवक अपने दोस्त विजय की शादी में गया था जहां बारात में लालसिंह अपने दोस्तों के साथ डीजे के पीछे नाच रहा था, इस दौरान वह मोबाइल से वीडियो भी बना रहा था इसी दौरान अचानक डांस करते हुए लालसिंह बेहोश होकर जमीन पर जा गिरा जिसकेअसप्तसल ल जाने के बाद डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।

असल में, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही यह खुलासा हुआ कि लालसिंह के दिल में खून का थक्का जमा हुआ था। अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि डीजे के तेज म्यूजिक से आसपास मौजूद लोगों के शरीर में असामान्य गतिविधियां होती हैं जो मानव शरीर के लिए हानिकारक होती ही है क्योंकि इसका सम्बन्ध सीधे हमारे दिल और दिमाग पर पड़ता है। कई बार हम ये आवाज़ हमारा दिल दिमाग नही झेल पाता और ऐसे में कई बार जान को खतरा होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.