सीएमओ को सेम्पलिंग बढाकर 3 हजार सेम्पलिंग प्रतिदिन करें,और जनपद की सीमाओं पर निगरानी बढ़ाएं….डीएम आशीष कुमार – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

सीएमओ को सेम्पलिंग बढाकर 3 हजार सेम्पलिंग प्रतिदिन करें,और जनपद की सीमाओं पर निगरानी बढ़ाएं….डीएम आशीष कुमार

देहरादून

जनपद में बढ रहे कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव को लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी, नगर निगम एवं उप जिलाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने शिविर कार्यालय से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किएउन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को सेम्पलिंग बढाते हुए 3 हजार सेम्पलिंग प्रतिदिन करने के निर्देश दिए साथ ही जनपद की सीमाओं पर निगरानी बढाई जाए। इसके अलावा कान्टेक्ट टेªसिंग कार्य में तेजी लाई जाए। उन्होंने वैक्सीनेशन कार्य में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिए साथ ही कहा कि जिन स्थानों पर कोविड-19 संक्रमण के मामले आ रहे हैं वहां पर कन्टेनमेंट जोन बनाने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने नगर निगम को सार्वजनिक स्थानों, बाजारों में साफ-सफाई एवं निरन्तर सेनिटाइजेशन कार्य किए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को आईईसी कार्यक्रम के तहत् वृह्द जनजागरूकता अभियान चलाते हुए उसकी प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने बताया अन्य प्रदेशों से आने वाले व्यक्तियों के आवागमन के मध्यनजर सम्भावित संक्रमण के खतरे को दृष्टिगत रखते हुए संक्रमण चिन्हित व्यक्तियों को चिकित्सकीय परिवेक्षण में क्वारेंटीन में रखा जाना अत्यन्त आवश्यक है, जिसके लिए वीरांगना तीलू रौतेली कामकाजी महिला छात्रावास के द्वितीय तल के 18 कक्षों को कोविड केयर सेन्टर हेतु अधिकृत किया गया है।
जिलाधिकारी ने जनमानस से अपेक्षा की है कि सार्वजनिक स्थानों, बाजारों, आदि स्थानों पर सार्वजनिक दूरी एवं मास्क का प्रयोग करें एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित व्यापरिक प्रतिष्ठानों के स्वामियों एवं प्रबन्धकों से समन्वय कर मास्क प्रयोग एवं सामाजिक दूरी के नियमों का परिपालन करवाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ अनूप कुमार डिमरी, समस्त उप जिलाधिकारी, नगर निगम एवं नगर पालिका परिषदों के अधिकारी वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.