अबीर गुलाल के साथ हास्य की फुलझड़ियां छुटी एस डी न्यूज़ के कार्यक्रम में – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

अबीर गुलाल के साथ हास्य की फुलझड़ियां छुटी एस डी न्यूज़ के कार्यक्रम में

देहरादून

 

नेहरू कॉलोनी पार्क में एसडी न्यूज़ होली मिलन कार्यक्रम में पहुँचे लोगो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही रंग लगाकर आनंद लिया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ सुरेंद्र बिष्ट के साथ उपस्थित सभी अतिथिगणों ने दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्क्रम में हास्य कवियों ने अपनी कविताओं से सभी श्रोताओं को हंसने पर मजबूर कर दिया। हास्य कवियों में मुख्य रूप से ईनाम रामजी, शादाब अली व राकेश जैन ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी। वहीं सौरभ आर्ट ग्रुप की ओर से शिव पार्वती एवं राधाकृष्ण के नृत्य/झांकी की प्रस्तुति दी गयी जिस पर लोग थिरकने को मजबूर हो गए। इसी क्रम में नानक जागरण पार्टी की ओर से नानकचंद ने ट्रेक सिंगिंग कर लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं सरदार गुरनामसिंह ने अपनी देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।

कार्यकर्म में मुख्य अतिथि सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, विशिष्ट अतिथि सूरत सिंह नेगी, टीटू परवीन त्यागी ,आनन्द त्यागी, महेंद्र प्रताप सिंह नेगी, तेजेन्द्र सिंह रावत, भूपेंद्र फारसी, व आयोजक मण्डल में एस.डी. न्यूज के चीफ बालेश गुप्ता, जितेंद्र सिंह, मुकेश रेग्मी, विजय गुप्ता, मंगेश कुमार, राकेश भट्ट, राकेश भाटी, राकेश गैरोला, बलराज गोयल, बलदेवसिंह, अनिल रस्तोगी, रिपुदमन सिंह, रामसिंह बिष्ट, एसके मित्तल,विकास डंडरियाल, श्रीमती सत्या पोखरियाल, श्रीमती कंचन रेग्मी, राजेश वर्मा, केके शर्मा, राजकुमार छाबरा आदि के साथ क्षेत्र के लोग उपस्थित रहकर कार्यक्रम का आनंद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.