देहरादून
उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय में नए डीजीपी अशोक कुमार के आने के बाद अपनी टीम को सुदृढ करने में जूटे हैं।वीरवार को भी कुछ नए चेंज देखने को मिले जिसमे
अभिनव कुमार को पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल से प्रभारी अपर पुलिस महानिदेशक,
नीरू गर्ग को पुलिस महानिरीक्षक सतकर्ता तथा पी ए सी से पुलिस उप महानिरिक्षक,
अरुण मोहन जोशी को पुलिस महानिरीक्षक एवम देहरादुन एसएसपी से पुलिस उपमहानिरीक्षक सतकर्ता,पीएसी एवम एटीसी,
देहरादुन के नए एसएसपी के रूप में योगेंद्र रावत जो कि एसएसपी टिहरी थे उनका चयन किया गया
वही तृप्ति भट्ट जो कि एसडीआरएफ सेनानायक थी उनको एसएसपी टिहरी बनाया गया है।