IPS वी० विनय कुमार,कमाण्डेन्ट जनरल, होमगार्ड्स / निदेशक, नागरिक सुरक्षा स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति पर भव्य कार्यक्रम में दी विदाई

देहरादून

होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय, उत्तराखण्ड, देहरादून में IPS वी० विनय कुमार,कमाण्डेन्ट जनरल, होमगार्ड्स / निदेशक, नागरिक सुरक्षा, उत्तराखण्ड, देहरादून का स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति उपरान्त विदाई समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें होमगार्ड्स विभाग के डिप्टी कमाण्डेन्ट जनरल अमिताभ श्रीवास्तव एवं राजीव बलोनी, मण्डलीय कमाण्डेन्ट, श्रीनगर गौतम कुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी नरेन्द्र सिंह बिष्ट, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्यामेन्द्र कुमार साहू स्टाफ अधिकारी राहुल सचान, नागरिक सुरक्षा मुख्य वार्डन सतीश अग्रवाल व अन्य वार्डन तथा अन्य विभागीय कर्मचारी, स्वयंसेवक आदि मौजूद थे।

इस अवसर पर सर्वप्रथम वी० विनय कुमार का विभागीय अधिकारियों द्वारा पुष्प गुच्छ के साथ स्वागत किया गया। विभागीय अधिकारियों द्वारा उनके द्वारा विभाग में किये कार्यों का संक्षेप में वर्णन करते हुये जिस प्रकार उनका मार्गदर्शन व सानिध्य प्राप्त हुआ, जिससे विभागीय अधिकारियों की कार्य शैली में दक्षता में वृद्धि हुयी, उसके लिये धन्यवाद व्यक्त किया गया। विभागीय अधिकारियों द्वारा वी० विनय कुमार को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

वी० विनय कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि विभाग द्वारा जिस प्रकार से कोरोना काल में कार्य किया गया है वो प्रशंसनीय है। साथ ही कुम्भ मेला 2021 में होमगार्ड्स नोडल अधिकारी एवं जिला कमाण्डेन्ट, होमगार्ड्स, हरिद्वार द्वारा किये गये कार्य की द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी। उनके द्वारा विभागीय अधिकारियों को उनके भविष्य के लिये शुभकामनायें दी गयी और यह संदेश दिया गया कि सभी अधिकारी अपने कर्तव्यों का पालन पूर्ण निष्ठा, लगन, कर्तव्यपरायण के साथ करेंगे। उनके द्वारा यह भी कहा गया कि विभाग के किसी भी व्यक्ति को यदि उनके मार्गदर्शन की आवश्यकता पड़ती है तो उनसे सम्पर्क कर सकता है।

इस अवसर पर विभाग के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी नरेन्द्र सिंह बिष्ट भी सेवानिवृत्त हुये, जिन्हें विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। नरेन्द्र सिंह बिष्ट के विभाग में लम्बे सेवाकाल के दौरान उनके द्वारा दिये गये योगदान, निष्पक्षता, ईमानदारी एवं अनुशासन से किये गये कार्यों हेतु सभी द्वारा विशेष सराहना की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.