देहरादून
रायपुर पुलिस को 112 कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की आई0आर0डी0ई0 विज्ञान भवन स्थित कॉलोनी में एक व्यक्ति द्वारा अपने आवास पर सुसाइड कर लिया है। मौके पर रायपुर पुलिस पहुंची, मृतक के शव को पत्नी एवं पड़ोसियों द्वारा निकालकर 108 के माध्यम से कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया गया।
मृतक राजेश कश्यप आईआरडीई में सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट बी ग्रेड के पद पर नियुक्त थे एवं अपनी धर्म पत्नी के साथ सरकारी आवास में रहते थे। मृतक की 2 माह पूर्व ही शादी हुई थी।
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार खेल के शोकिन राजेश उसी टाइम खेलकर लोटे थे।परंतु उसके बाद ही उन्होंने सुसाइड जैसा कदम उठाया है।
मौके से मृतक का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उनके द्वारा स्वयं की गलतियों व पारिवारिक समस्या के कारण परेशान होकर अपने मर्जी से सुसाइड करने की बात लिखी है।
मृतक राजेश कश्यप (29) पुत्र श्यामसुंदर जो कि घेरवा जाजरी, चपला, छत्तीसगढ़ के मूल निवासी थे,पऱन्तु जॉब के कारण ही यहां विज्ञान विहार आईआरडीई, थाना रायपुर में अपने परिवार के संग रह रहे थे।