देहरादून/ ऋषिकेश
उत्तराखण्ड राज्य कर विभाग (GST) प्रांतीय कार्यकारिणी के चुनाव ऋषिकेश में हुए संपन्न …
दिनांक 08-अप्रैल को सेल टेक्स विभाग के प्रांतीय अधिवेशन में ऋषिकेश में कल चुनाव में प्रतिभाग करने वाले विभिन्न पदाधिकारियों के पदों के लिए नामंकन की प्रक्रिया की गई एंव आज 09-अप्रैल को नाम वापसी का समय दोपहर 12-बजे तक था एंव दोपहर 02-बजे बाद चुनाव कार्यकारिणी चुनने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई ।
अध्यक्ष पद की दौड़ में पूर्व अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी एंव वर्तमान अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह रावत थे। आज देर रात हुई गिनती में अध्यक्ष पद पर जगमोहन सिंह नेगी ने 63 वोटो से जीत दर्ज कर अपना 90% पूरा पैनल को भी जीत दर्ज कराई जबकि प्रांतीय मंत्री पद पर केतन माहेश्वरी जीत से पिछड़ गये
ऋषिकेश में गिनती के बाद विजई हुए पदाधिकारी पूरे जश्न में रहे।