लाख करोड़ में गीत गाने वाले कैलाश खेर,विशाल भारद्वाज की जोड़ी ने ने मात्र 1 रुपये में गाया कुम्भ पर शानदार गीत – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

लाख करोड़ में गीत गाने वाले कैलाश खेर,विशाल भारद्वाज की जोड़ी ने ने मात्र 1 रुपये में गाया कुम्भ पर शानदार गीत

देहरादून,/हरिद्वार

कैलाश जो एक गाने के लिए लाखो करोड़ो की बात करते है उन्होंने मात्र 2 रुपाए में कुम्भ पर गीत गा दिया जो एक साधारण से पुलिस वाले ने लिखा ।

एक तरफ संजय गुजयल ने गीत लिखा और दूसरी तरफ कैलाश ने गाया और विशाल भारद्वाज नद कम्पोज किया।

महाकुम्भ अपने चरम पर है ओर सुर्खियों में भी,ओर आज सुर्खियों में रहै दो गीत जिसे उत्तराखण्ड पुलिस के महानिरीक्षक संजय गुंज्याल ओर प्रवीण आलोक इंस्पेक्टर उत्तराखंड पुलिस ने लिखा है ओर जिसे आवाज दी है विख्यात गीतकार कैलाश खेर ने, जिन्होंने उसे कम्पोज भी किया और भक्ति मय संगीत स्वरूप भी प्रदान किया, वही दूसरे गीत को भी दुनिया के सितारे विशाल भारद्वाज ने ओर आवाज दी है ।

लेकिन सुर्खियां यही समाप्त नही होती, इस गाने के एवज में सगीतन की दुनिया के दोनों सितारों ने मेहनताना लिया केवल एक रुपया जी उत्तराखंड पुलिस ने एक एक रुपये के चेक प्रदान किये है गाने के एवज में।

दरअसल दोनों सुप्रशिद्ध कम्पोजर एवम सिंगर ने उत्तराखंड पुलिस के लिए यह दोनों ही गीत निशुल्क गाये है, स्मरण के तौर पर मेहनताना स्वरूप एक सिम्बोलिक चेक लिया है जिसे एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदान किया।

समय व्यस्तता के कारण केलास खेर ओर विशाल भारद्वाज हरिद्वार नही पहुंच पाए लेकिन उन्होंने अपने शुभकामनाएं सन्देश कुम्भ पुलिस को वाट्सअप के माध्यम से प्रेषित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.