राज्य कर्मचारी सफाई आयोग के सदस्य जयपाल वाल्मीकि सरकार के वायदों से खिन्न होकर तीन दिवसीय भूख हड़ताल करेंगे

देहरादून

सरकार के राज्य कर्मचारी सफाई आयोग के सदस्य जयपाल वाल्मीकि सरकार के वायदों से खिन्न तीन दिवसीय भूख हड़ताल पर जाने को मन बनाया है।

उनकी मुख्य मांगो में रेसकोर्स के बनने के सामने के चौक।का नाम वाल्मीकि चोक।ओर वेतनभोगी कर्मचारियों को नियमित किया जाना है।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा समय-समय पर सरकार को लिखित मे अवगत कराया गया कि बन्नू स्कूल रेसकोर्स देहरादून के निकट भगवान वाल्मीकि चौक बनाया जाये और प्रदेश के समस्त विभागों में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मचारियों को नियमित किया जाये परन्तु वर्षों से चली आ रही इन मांगो पर सरकार की तरफ से किसी प्रकार की कोई सुनवाई या कार्यवाही नहीं की गई।

जिसको लेकर वाल्मीकि समाज, प्रदेश के दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मचारियों में गहरा रोष है समाज बार बार एक ही सवाल करता है , जिससे क्षुब्ध होकर मैं जयपाल वाल्मीकि, सदस्य राज्य सफाई कर्मचारी आयोग उत्तराखण्ड सरकार दोनों मांगों को लेकर समाज हित में दिनांक 15 नवम्बर 2021 को 11 बजे बन्नू स्कूल निकट रेसकोर्स चोक पर तीन दिवसीय मुखहड़ताल करूंगा यदि इस पर भी सरकार मांगो को पूरा नहीं करती है तो चौथे दिन से आमरण अनशन किया जायेगा और आमरण अनशन के दौरान मुझे किसी प्रकार का कष्ट अथवा मृत्यु हो जाती है तो इसकी पूर्णतः जिम्मेदारी शासन वा प्रशासन की होगी और भूखहड़ताल के दौरान मेरे सहयोगी व समर्थक पुरुष महिलाए युवा साथियों के साथ किसी प्रकार का दुर्व्यहार नहीं होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.