जल निगम जल संस्थान संयुक्त मोर्चे ने अपनी मांग को लेकर मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय पर दिया धरना

देहरादून

मंगलवार को उत्तराखंड जल संस्थान जल भवन नेहरू कालोनी मुख्य महाप्रबंधक कार्यलय प्रांगण मे जल निगम जल संस्थान संयुक्त मोर्चा का राजकीय करण की प्रमुख मांग को लेकर धरना जारी रहा।

संयुक्त मोर्चा के प्रदेश संयोजक व जल संस्थान कर्मचारी संगठन प्रदेश के प्रांतीय महामंत्री रमेश बिनजोला की अध्यक्षता मे धरना स्थल पर जल संस्थान विकास नगर, सहसपुर, डोईवाला, रनिपोख्रिरी, ऋषिकेश, हरिद्वार, वाटर बॉक्स, धर्मपुर अनुरक्षण खंड देहरादून के कर्मचारी उपस्थित् रहे। इनके साथ जल् निगम् के कर्मचारी पेंशनर्स भी धरने में शामिल थे।

सभी कर्मचारियों द्वारा जोरदार नारेबाजी करते हुए अपनी प्रमुख माँग राजकीयकरण होने तक ट्रेजरी के माध्यम से कर्मचारियों के वेतन पेंसन का भुगतान के आदेश की माँग उत्तराखंड सरकार /शासन से सभी कर्मचारियों द्वारा की गई।

धरने को प्रदेश संयोजक रमेश बिनजोला के साथ बिजय खाली ने सम्बोधन मे कहा कि यदि आचार् संहिता से पूर्ब ट्रेजरी से बेतन भुगतान के आदेश नहीं होते तो आचार् संहिता के बाद उग्र आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।

धरने के दौरान आनंद राजपूत , श्याम सिंह नेगी , कुलदीप सेनी ,भूपेंद्र, निशु, रामेश्वर डोभाल, संजय नेगी, मेहर, डाला राम, मनीराम ब्यास, रामचन्द्र सेमवाल, धन सिंह चौहान, चतर सिंह , राजेंद्र बिस्ट, जीवानन्द भट, संदीप मल्होत्रा ,सम्पूर्ण, प्रेम सिंह नेगी धूम सिंह , आशीष, आदि कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.